स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष व बीएमसी के पूर्व नगरसेवक मनोज संसारे का निधन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष एवं मुंबई महानगरपालिका के पूर्व नगरसेवक मनोज संसारे (Manoj Sansare Passed away) का आज निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से वडाला महात्मा फुले वाडी, कोरबा मीठागार के निवासियों में शोक की लहर दौड़ गई. मनोज संसारे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें मुंबई सेंट्रल के बाबू जगजीवनराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. (Swabhimani Republican Party President and former corporator of BMC Manoj Sansare passed away)
मनोज संसारे अंबेडकरी आंदोलन के जुझारू नेताओं में से थे. आक्रामक, प्रभावी वक्ता और यूथ रिपब्लिकन्स के युवा नेता, स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष संसारे के निधन से आंबेडकरी आंदोलन को गहरा धक्का लगा है. वडाला के कोरबा मीठागार निवासी मनोज संसारे मनपा चुनाव जीता था.
नासिक जिले के गांव निभारे टइक्यू,चंदनवाड में जन्मे मनोज संसारे मुंबई आकर रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ गए थे. रिपब्लिकन नेता भाई संगारे के साथ की आंदोलनों में शामिल हुए. वे भाई संगारे को अपना आदर्श मानते थे. मनोज संसारे पर वडाला पुलिस स्टेशन सहित मुंबई में पांच गंभीर किस्म के अपराध दर्ज थे. तत्कालीन गृह मंत्री आर आर पाटिल ने उन पर लगे एमपीडीए को रद्द कर राहत दी थी. मनोज संसारे के समर्थक उन्हें असली पैंथर मानते थे.
मनोज संसारे के निधन से वडाला में शोक की लहर है. मनपा चुनाव के साथ उन्होंने सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था.उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे तक वडाला कोरबा मीठागार में रखा जाएगा.




