Breaking Newsक्राइममुंबई

पत्रकार शशिकांत वारिशे हत्या, जांच के लिए एसआईटी का गठन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Journalist Murder Case: मुंबई. रत्नागिरी जिले में पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या की जांच उच्च पद पर बैठे अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. (Journalist Shashikant Warishe murdered, SIT formed for investigation)

वारिशे (48) की 6 फरवरी को एसयूवी से टक्कर मार कर हत्या का प्रयास किया गया था.  7 फरवरी को अस्पताल में वारिशे की मौत हो गई थी. उक्त एसयूवी को जमीन डीलर पंढरीनाथ अम्बेरकर चला रहा था. हत्या के आरोप में गिरफ्तार अम्बेरकर इलाके में प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को कथित रूप से धमकाया करता था. अम्बेरकर के खिलाफ वारिशे द्वारा लिखा गया एक लेख घटना की सुबह एक स्थानीय मराठी अखबार में प्रकाशित हुआ था.

उक्त घटना मुंबई से लगभग 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास हुई थी. फडणवीस के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में पुलिस प्रशासन को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया है. उप मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसआईटी का नेतृत्व एक उच्च पदस्थ अधिकारी करेंगे. मुंबई सहित राज्य भर के विभिन्न पत्रकार संगठनों शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया था और आरोपियों के खिलाफ सख्त महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लगाने व एसआईटी के गठन की मांग की थी.

 

इस संबंध में राजापुर में प्रस्तावित रिफाइन

पत्रकार वारिशे की हत्या का विरोध
राजापुर में पत्रकार वारिशे की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते लोग

री का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने जमा हो कर विरोध प्रदर्शन किया

Related Articles

Back to top button