राज्यपाल ने वापस ली 12 विधायकों की सूची
महाविकास आघाड़ी गठबंधन दलों को एक और झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बाद राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार के पतन के बाद भी शिंदे- फडणवीस सरकार गठबंधन को झटका दे रहे हैं. (Another blow to Mahavikas Aghadi alliance parties) मविआ सरकार के कार्यकाल में विधान परिषद में 12 विधायकों को नियुक्ति करने की सूची राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को दी गई थी. उस सूची को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वापस लेने का आग्रह किया था. राज्यपाल ने विधायकों के नाम वाली सूची वापस ले ली है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा भेजी गई राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों की सूची वापस लेने का अनुरोध किया था. इस सूची के वापस होने के बाद शिंदे गुट और भाजपा सरकार की तरफ राज्यपाल को नई सूची दी जाएगी. 12 विधायक राज्यपाल की तरफ से नामित किए जाते हैं, लेकिन उनकी सूची राज्यपाल को सरकार उपलब्ध कराती है.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मांग मान ली और सूची वापस ले ली है. इसे महाविकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल दलों के लिए झटका माना जा रहा है. अब शिंदे समूह और भाजपा सरकार तय करेगी कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त 12 विधायक कौन होंगे. इससे विधानसभा परिषद में आघाड़ी दलों की स्थिति कमजोर हो जाएगी.
हालांकि राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाने वाले 12 विधायकों को लेकर भाजपा और शिंदे समूह के बीच रस्साकशी देखी जा सकती है. इन 12 सीटों में से देखना होगा कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलती हैं और शिंदे समूह को कितनी सीटें मिलती हैं.
महा विकास आघाड़ी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में दो बार नामों की सूची राज्यपाल को भेजी थी.लेकिन राज्यपाल ने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया था. राज्यपाल द्वारा तकनीकी या वैधानिकता का हवाला देते हुए सूची को स्वीकार नहीं किया गया था. इसको लेकर आघाड़ी के गठबंधन दलों के नेताओं ने राज्यपाल पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.