Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईलखनऊ
यूपी शिवसेना के 7 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज
बीजेपी पर भड़के संजय राउत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: मुंबई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना ( Shivsena) के 7 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज होने के शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) भड़के हुए हैं. उन्होंने उम्मीदवारों का पर्चा खारिज होने का आरोप भाजपा पर मढ़ते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध रूप से रद्द कर दिए गए. दस्तावेज ठीक से दिए जाने पर भी शक्ति का दुरूपयोग किया गया है. हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि हमारे उम्मीदवार तीन बजे से पहले वहां पहुंच गए थे, लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. राउत ने कहा कि जिला कलेक्टर सुन नहीं रहे हैं, वे दबाव में काम कर रहे है. उन्होंने कहा वे शिवसेना से डरे हुए हैं. यह लोकतंत्र नहीं है. हम इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाने जा रहे हैं.
दिल्ली चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
संजय राउत ने कहा, “मैं इस मुद्दे को लेकर दिल्ली जाऊंगा. हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. वे इस बात से डरते हैं कि उत्तर प्रदेश में हिंदू समर्थक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. राउत कहा कि गुड्डू पंडित की अर्जी भी खारिज कर दी गई. इसी तरह की त्रुटि दिखाते हुए आवेदन करने वालों के आवेदन अस्वीकार कर दिए गए. ऐसा ही कुछ गोवा में प्रमोद सावंत के साथ हुआ. राउत ने कह कि शिवसेना के ड़र से “हमारे आवेदन खारिज कर दिए गए हैं.
राउत ने कहा कि गृहमंत्री को गृहमंत्री की भाषा बोलनी चाहिए.यदि वहां कानून का राज नहीं है तो यह आपकी जिम्मेदारी है. शिवसेना को उत्तर प्रदेश में पैर रखने की इजाजत नहीं है. चुनाव अधिकारियों ने अपने अधिकारों का अवैध रूप से इस्तेमाल किया है. यह डर है. यह एक ‘अंधा कानून’ है.
राउत ने कहा कि आज भाजपा के राज में किसानों को क्या मिलता है? कर्मचारियों को क्या मिलता है? जीएसटी का पैसा राज्यों को वापस दो. राजनीति में लोग भूल जाते हैं. इसलिए स्मरण दिलाना जरुरी है.




