Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका स्वागत

तो क्या मुख्यमंत्री योगी बदलने जा रहे लखनऊ का नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी (Cm yogi welcome to pm modi) आदित्यनाथ ने सोमवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं ने लखनऊ में मुलाकात की और बाद में सभी मंत्रियों के साथ डिनर किया. लेकिन बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट (Welcome to the holy city of Sheshavatar Lord Laxman) से एक नई चर्चा शुरू कर दी. ऐसे संकेत हैं कि उत्तर प्रदेश में नवाबों के शहर लखनऊ का भी नाम बदल दिया जाएगा.

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए एक ट्वीट में लिखा था, पवित्र नगरी शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी, की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन. हालांकि इस ट्वीट में नाम बदलने का कोई स्पष्ट जिक्र नहीं है, लेकिन इसे बदलाव का संकेत माना जा रहा है.

जैसे ही योगी ने ‘लक्ष्मण की पवित्र नगरी’ लिखी, एक नई चर्चा शुरू हो गई है. कई लोगों ने लखनऊ के लिए नए नामों पर विचार किया है लक्ष्मणपुरी से लेकर लक्ष्मणनगर तक कई नामों की चर्चा हो रही है. ऐसी कोई घोषणा या संभावना सरकार या किसी मंत्री की ओर से नहीं की गई है.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कई जगहों के नाम बदले हैं और लखनऊ का भी नाम बदलने की संभावना है. इससे पहले योगी सरकार ने नैनी क्षेत्र का नाम अटल बिहारी वाजपेई नगर, एयरपोर्ट का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवर ब्रिज का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी कर दिया था. मुगल सराय स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया गया है. इससे पहले भी इलाहाबाद प्रयागराज बन चुका है, फैजाबाद अयोध्या बन चुका है। अब इस कड़ी में  लखनऊ शहर के भी जुड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button