Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आजादी के 75 वें वर्ष में नेवी को मिली गुलामी के चिन्ह से आजादी

प्रधानमंत्री ने बदला गुलामी का फ्लैग, ध्वज में शामिल हुआ शिवाजी महाराज का 'आरमार' चिन्ह

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Navy New Flag मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों आज देश में निर्मित स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंप दिया. इसी के साथ ब्रिटिश कालीन भारतीय नौसेना के फ्लैग को भी बदल दिया गया. आजादी के 75 वर्ष बाद नौसेना के फ्लैग से ब्रिटिश के प्रतीक चिन्ह को हटाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का “आरमार चिन्ह”  को शामिल कर लिया गया.नौसेना के नये ध्वज से क्रास चिन्ह को हटा दिया गया है. नौसेना को ब्रिटिश गुलामी वाले चिन्ह से मुक्ति मिल गई है.
देश आजाद होने के बाद 26जनवरी 2050 को भारतीय नौसेना के ध्वज में पैटर्न को बदल कर यूनियन जैक की जगह छोटे हिस्से में तिरंगा लगाया गया. अब पूरे ध्वज में एक तरफ तिरंगे के साथ शिवाजी महाराज द्वारा अपने समुद्री किनारों की रक्षा के लिए तैयार किया गया आरमार चिन्ह को शामिल कर उसके उपर एम्बलम लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौसेना के नये ध्वज का अनावरण किया.
INS Vikrant
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत को नौसेना के सुपुर्द किया
 इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने गुलामी के एक निशान को अपने सीने से उतार दिया है. आज नौसेना को नया ध्वज मिल गया है. अब तक नौसेना के ध्वज पर गुलामी का निशान था.अब से छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित निशान नौसेना के ध्वज में लहराएगा. आज मैं नौसेना के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज को नया ध्वज समर्पित करता हूं.
जिसका आरमार उसका समुद्र”
  भारतीय नौसेना के ध्वज में आरमार चिन्ह के शामिल करने पर शिवाजी के वंशज छत्रपति संभाजी राजे ने फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. छत्रपति संभाजी राजे फेसबुक पोस्ट में कहा कि स्वराज्य का विस्तार करते समय, छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली आरमार ( नौसेना) बनाया था.  छत्रपति शिवाजी महाराज ने कहा था कि “जिसकी नौसेना  उसका समुद्र, नौसेना स्वतंत्र राज्य अंग ही है”. इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज को भारतीय नौसेना का जनक कहा जाता है.
आज केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना के नए ध्वज का अनावरण किया. नया ध्वज छत्रपति शिवाजी महाराज के राजमुद्रा से प्रेरित है, जो पहले ब्रिटिश युग के सेंट जॉर्ज क्रॉस की जगह लिया है.ध्वज के एक तरफ हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, और दूसरी तरफ भारतीय महाराजा की शाही मुहर के आकार में नौसैनिक प्रतीक चिन्ह बना हुआ है।
भारतीय नौसेना के इस झंडे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित किया है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! यह पूरे देश द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को दी गई श्रद्धांजलि है. आज का दिन निश्चित रूप से सभी देशवासियों के लिए गौरव और गौरव का दिन है.

Related Articles

Back to top button