Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

शिवसेना नेता पद से एकनाथ शिंदे की छुट्टी,अजय चौधरी को दी जिम्मेदारी

हथियार डालने के मूड में नहीं उद्धव ठाकरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

MahavikasAghadi Crisis मुंबई. शिवसेना के 35 से अधिक विधायकों की बगावत के सामने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हथियार डालने के मूड में नहीं हैं. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर 14 विधायकों के साथ बैठक में बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde’s leave from the post of Shiv Sena leader, responsibility given to Ajay Chaudhary)   शिवसेना विधानमंडल दल के नेता पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह शिवडी विधानसभा से विधायक अजय चौधरी को शिवसेना  दल का नेता चुना गया है.

मैं बालासाहेब का कट्टर शिवसैनिक: शिंदे 

इन सबके बीच एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि वे बाला साहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं. बाला साहेब ने ही हमें हिंदुत्व सिखाया है. बाला साहेब की शिक्षा और आनंद दिघे के विचारों के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे.

भीतर ही धधक रहा था लावा 

दरअसल शिवसेना के अधिकांश नेता और पदाधिकारी कांग्रेस और राष्ट्रवादी के साथ सरकार बनाने के समय से ही नाराज थे. विधायक तभी से असहज थे. भीतर भीतर धधक रहा लावा एक दिन फूटना ही था. बस समय का इंतजार था. जिसे अब अंजाम दिया गया. शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि शरद पवार की रणनीति और संजय राउत के बड़बोलेपन से शिवसैनिक नाराज थे.

अपने विधायकों को संभालने में लगी एनसीपी – कांग्रेस

शिवसेना के चार कैबिनेट मंत्री के साथ 35 से अधिक विधायकों की बगावत के बाद एनसीपी और कांग्रेस भी अपने – अपने विधायकों को लेकर आशंकित हैं. दोनों पार्टियां भी अपने अपने विधायकों को बचाने में लग गई हैं. प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे सहित तमाम नेता बैठक कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी कांग्रेस विधायकों की बैठक में पहुंचे हैं. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस तीन विधायकों ने भाजपा के समर्थन में वोट दिया था. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के भी 10 विधायक भाजपा के साथ जा सकते हैं. इससे कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है.

एकनाथ के पर कतरे 

राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में पैदा हुई राजनीतिक क्राइसिस को संभालने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे हैं.  महाविकास आघाड़ी के नेताओं की वर्षा बंगले पर बैठक होगी जिसमें  सरकार गिरने को लेकर पैदा हुए खतरे पर चर्चा की जाएगी. शिवसेना की तरफ से इन विधायकों को मनाने के लिए मिलिंद नार्वेकर और रविंद्र फाटक को भेजा गया है. उससे पहले शिंदे को पार्टी नेता पद से हटाकर एकनाथ शिंदे के पर कतर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button