Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

38 डिग्री तापमान में बिना छाया के घंटों बैठे लोग, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार में हीट स्ट्रोक से 8 की मौत 150 अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्पताल में भर्ती नागरिकों को देखने पहुंचे,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. नवी मुंबई के खारघर (Kharghar) में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह (Maharashtra bhushan) में आज बड़ा हादसा हो गया. सभा में करीब 20 लाख की भीड़ जुटी थी, अब खबर है कि हीट स्ट्रोक से 8 लोगों की मौत हो गई है और 150 लोगों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. (These people sat for hours without shade in 38 degree temperature, 8 died of heat stroke in ‘Maharashtra Bhushan Award’ 150 hospitalized) 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. खारघर स्थित 350 एकड़ भूमि पर यह पुरस्कार समारोह आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों प्रसिद्ध समाजसेवक पद्मश्री डॉ अप्पा साहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया. इस आयोजन पर राज्य सरकार की तरफ से 14 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. पीने के लिए 20 लाख पानी की बोतल की भी व्यवस्था थी लेकिन भीड़ में बैठे लोगों तक पानी ही नहीं पहुंचा.

20 लाख लोगों की जुटी भीड़ 

सभा में जुटाई गई 20 लाख की भीड़ के लिए किसी शेड का इंतजाम नहीं किया गया. आग उगलती धूप में घंटों बिना पानी के बैठे लोगों में से 8 लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गई और 150 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. घायलों को एमजीएम, टाटा खारघर, डी वाई पाटिल, एमजीएम बेलापुर, वाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान 

आईएमडी वेबसाइट के मुताबिक रविवार को बेलापुर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो मुंबई के सांताक्रुज से 4 डिग्री अधिक था. आयोजकों के शेड का इंतजाम किया गया था जबकि आम जनता को कड़ी धूप में बिना शेड के बैठाया गया था. ऐसे में लंबे समय तक तपती धूप में बैठने से लोग डीहाइड्रेशन के शिकार हो गए.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 

हीट स्ट्रोक से होने वाली मौत की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कामोठे के एमजीएम मेडिकल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जाना.  मुंबई एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button