Breaking Newsमुंबई

आज दोपहर कुर्ला स्टेशन से शुरू हुई बेस्ट बसें, यात्रियों को मिली राहत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कुर्ला बस दुर्घटना के बाद स्टेशन डिपो से बेस्ट बसों का संचालन बंद कर दिया गया था, उन बसों का संचालन आज दोपहर 3 बजे से दोबारा शुरू कर दिया गया है. बेस्ट जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है. (Bus service from Kurla station (W) resumed today at 15:00 hrs)

कुर्ला स्टेशन के पास बने डिपो पर रोजाना एक लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं. यहां बेस्ट बसों से यात्रा करने के लिए लंबी कतार लगी रहती है. बेस्ट प्रशासन यहां से कुल 10 बसों को चलाती है जो सुबह से रात 12 बजे तक चक्कर लगाती रहती हैं.  दुर्घटना के बाद बेस्ट बस नंबर 37, 320, 319, 325, 330, 365 और 446 नंबर की बसें कुर्ला पश्चिम  एलबीएस रोड  स्थिति कुर्ला डिपो से संचालित करने का निर्णय लिया था. जबकि बस नंबर 311, 313 और 318 सांताक्रुज स्टेशन से तिलक नगर से यू-टर्न लेकर वे कुर्ला स्टेशन के बजाय वापस सांताक्रुज स्टेशन चलाई जा रही थी. यह दोनों स्थान स्टेशन से बहुत दूरी पर होने के कारण यात्रियों को मजबूरन ऑटो रिक्शा करना पड़ रहा था.

यात्रियों की लगातार शिकायत के बाद आखिरकार बेस्ट प्रशासन ने कुर्ला स्टेशन से बसों का पुनः शुरू कर दिया है. इससे बेस्ट यात्रियों को राहत मिलेगी, वही यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों पर भी लगाम लगेगी.

Related Articles

Back to top button