Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई
फिर आग से दहली मुंबई, बोरीवली में आग लगने से दो नागरिकों की मौत 3 की हालत नाज़ुक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गोरेगांव पूर्व स्थित सात मंजिला एसआरए इमारत जय भवानी में भीषण आग में 8 लोगों की मौत की अभी जांच चल ही रही है कि सोमवार को बोरीवली पश्चिम महावीर नगर, मंतनपाडा के वीना संतूर सोसायटी की इमारत में लगी आग ने दो नागरिकों की जिंदगी छीन ली. (Mumbai again shaken by fire, two civilians killed in fire in Borivali, condition of 3 critical)
मुंबई में आग की घटनाएं अब जानलेवा बन गई है लेकिन महानगरपालिका के पास इसे रोकने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है. मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बोरीवली वीना संतूर सोसायटी में आज दोपहर 12.27 बजे आग लग गई. भूतल सहित 8 मंजिला इस इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी थी. मनपा के अनुसार इलेक्ट्रिक उपकरण में आग लगने के बाद तेजी से फैल गई. इससे कई नागरिक उपर फंस गए.
लोगों में जान बचाने की अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार के बीच आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की.
हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे जिन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. इस आगजनी में ग्लोरी वालपटी (47) जोशू जेम्स राबर्ट (8) की अस्पताल में मौत हो गई . लक्ष्मी बोरा (40) 50 प्रतिशत, राजेश्वरी भरतारे (24) 100 प्रतिशत, रंजन सुबोध शाह (76) 50 प्रतिशत जल गई. इन तीनों घायलों की बहुत गंभीर बनी हुई है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम चल रहा है. 6 अक्टूबर को गोरेगांव में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 49 लोग घायल हो गए थे. इस महीने में आग की यह दूसरी घटना है जिसमें लोगों की जान चली गई.




