Breaking Newsदिल्ली
कोरोना में चलाई गई स्पेशल ट्रेने होंगी खत्म
बहाल होंगी पुरानी ट्रेने, किराया भी रहेगा पुराना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. रेल मंत्रालय ने कोविड संक्रमण के दौरान चलाई गई स्पेशल ट्रेने और किराये को रद्द कर दिया है. अब कोरोना से पहले चल रही सभी ट्रेनों को पूर्ववत करते हुए पुराने किराये को फिर से लागू कर दिया है.
कोविड19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाया जा रहा था. लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है.
रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी. ये ट्रेनें फिर से अपने पुराने नंबर के साथ दौड़ेंगी. किराया पुराना ही लागू होगा. अभी स्पेशल के तौर पर चल रही ट्रेनों का किराया पहले से 30% अधिक समय वसूला जा रहा है. अगले कुछ दिनों में इसे लागू कर दिया जाएगा.
कोरोना से पहले देश भर में 1700 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेने चल रही थी इन सभी ट्रेनों को पूर्ववत कर दिया जाएगा. हालांकि यात्रियों को यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा.

देश में लगे लॉकडाउन की वजह से 166 वर्षों में पहली बार ट्रेनों के पहिये थम गये थे. पैसेंजर, मेल’श,एक्सप्रेस सहित सभी यात्री ट्रेनों पर विराम लग गया था. केवल मालगाडियां है फुल स्पीड चलाई जा रही थीं. रेल मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया है कि जिन्होंने टिकटों की एडवांस बुकिंग की है उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. उनका पैसा भी वापस नहीं किया जाएगा.