Breaking Newsमुंबई

12 डिपो तक पहुंची बेस्ट ड्राइवरों की हड़ताल, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

BEST Strike: मुंबई. BEST के अनुबंधित कर्मचारियों की मुफ्त BEST बस यात्रा, वेतन वृद्धि, खराब बसों की मरम्मत और बसों को डिपो से बाहर करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल दूसरे दिन और तेज हो गई. इससे यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है. घाटे में चल रही बेस्ट को इससे और अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. (Best drivers’ strike reached 12 depots, passengers were in bad condition)

बुधवार को मुलुंड और घाटकोपर डिपो के ठेका श्रमिकों ने हड़ताल का आवाहन किया था, गुरुवार को इस हड़ताल से 12 डिपो प्रभावित हो गए. दूसरे दिन काम बंद के कारण वरळी, प्रतिक्षा नगर, आणिक डिपो, धारावी, देवनार, शिवाजीनगर, घाटकोपर, मुलुंड, मजास, सांताक्रुज, गोराई, मागाठाणे डिपो की 921 बसें बाहर ही नहीं निकलीं. इस हड़ताल के कारण बेस्ट बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी  परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बीच, BEST उपक्रम ने बताया कि हड़ताली अनुबंध कर्मचारियों की कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुलुंड और घाटकोपर बस डिपो के डागा ग्रुप के 500 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवरों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल की थी. जिसमें बढ़ती महंगाई के कारण 18,000 रुपए वेतन को बढ़ा कर 25,000 रुपए करने की मांग की जा रही है.

बुधवार दोपहर में गृह राज्य मंत्री शंभू राजे देसाई से चर्चा के बाद अगले दिन गुरुवार को डागा ग्रुप, मातेश्वरी और टाटा कंपनी के करीब 12 डिपो के ठेका श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे मुंबई में बेस्ट बस सेवा प्रभावित हुई है और बेस्ट यात्रियों को परेशानी हो रही है.

इस क्षेत्र पर असर – बसें बंद रहीं

वर्ली – 53, प्रतीक्षा नगर – 76, अंदक – 82, धारावी – 72, देवनार – 61, शिवाजी नगर – 79, घाटकोपर – 82, मुलुंड – 91, मजास – 97, सांताक्रूज़ – 85, गोराई – 70 और मगाठाणे – 59

अनुबंधित कंपनियों एवं बसों की संख्या

मातेश्वरी – 422

डागा ग्रुप – 580

टाटा कंपनी – 355

ओलेक्ट्रा – 59

हंसा – 280

स्विच मोबिलिटी – 12

Related Articles

Back to top button