Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने बनाई करोडों की दौलत

विधानसभा में फडणवीस ने खोली पोल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे इसहाक बागवान ने पुलिस सेवा में रहते हुए करोडों की दौलत जमा की है. पुलिस उपायुक्त इसहाक बागवान ने अपने रिशतेदारों के नाम के नाम पुणे जिले के बारामती में ही 42 एकड़ जमीन खरीदी है. जमीन के व्यवहार के लिए एक मंत्री ने जाकर मध्यस्थता की थी. फडणवीस ने विधानसभा में इस मामले की पोल खोली.

फडणवीस का इशारा नवाब मलिक की तरफ था. जो इस समय मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है. फडणवीस ने कहा पूर्व में हमने जो पेन ड्राइव सौंपी थी उसमें स्टिंग ऑपरेशन की पूरी जानकारी है. उन्होंने कहा कि वह मंत्री अजीत पवार नहीं हैं. फडणवीस ने यह खुलासा कर एक बार फिर मविआ सरकार को मलिक का इस्तीफा लेने के लिए दबाव बढ़ा दिया.

विधानसभा में फडणवीस ने कहा कि बागवान ने पुलिस सेवा में रहते हुए अपने रिश्तेदारों के नाम पर जमीन खरीदी थी. रिटायर्ड होने के बाद वह जमीन अपने नाम करा ली. उसे बेचा भी लेकिन दुबारा से उसे वापस ले लिया. फडणवीस ने मांग किया बारामती से लेकर मुंबई तक और राज्य में इसहाक के पास कितनी संपत्ति है इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस मंत्री ने मध्यस्थता की है उसे क्यों बचाया जा रहा है. फडणवीस ने कहा कि इसहाक के भाई ने वीडियो में इसका खुलासा किया है. चूंकि वीडियो की फॉरेंसिक जांच नहीं हुई है इसलिए मैं पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग करता हूं.

फडणवीस ने मुंबई महानगर पालिका में भी भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए कहा कि मनपा को सत्तारूढ़ पार्टी सोने का अंडा समझ कर लूट लिया है. मनपा की लूट की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

Related Articles

Back to top button