Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आदर पूनावाला और बिल गेट्स, सरकार को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

कोविशील्ड डोज से गई थी डॉक्टर की जान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद मौत के मामले में (Adar Poonawalla and Bill Gates, Maharashtra Government High Court sent notice) सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला, बिल गेट्स और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

डॉ. स्नेहल लूनावत नासिक में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही थीं. उन्हें CoviShield वैक्सीन लगाई गई थी. बताया गया था कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए डॉ. स्नेहल ने कॉलेज में CoviShield वैक्सीन ली थी.  टीका लगवाने के बाद स्नेहल की हालत बिगड़ने लगी. अंतत: इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉ स्नेहल ने कोविशील्ड का टीका 28 जनवरी 2021 को लिया था. उसके बाद 1 मार्च 2021 को उनका निधन हो गया. इस मामले में डॉ. स्नेहल के पिता दिलीप लूनावत ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी बेटी की मौत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की गलती का आरोप लगाते हुए मुआवजे के तौर पर सीरम से 1000 करोड़ रुपए की मांग की है.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) और एम्स ने यह कहते हुए गलत जानकारी दी कि वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. राज्य सरकार ने भी बिना किसी परीक्षण के वैक्सीन उपलब्ध करा दी. लूनावत ने बताया कि वह अपनी दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने के लिए याचिका दायर कर रहे हैं. उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट से मुआवजे के तौर पर एक हजार करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की. साथ ही गूगल, यूट्यूब, मेटा जैसी कंपनियों ने टीकों से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपाए. याचिका में इन कंपनियों के  खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करे यह मांग की गई है. इस मामले में कोर्ट ने दोषियों को नोटिस जारी किया है.

Related Articles

Back to top button