Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजवादी पार्टी के रणछोडदास, अखिलेश हुए परेशान

विधान परिषद चुनाव 9 सीटों पर छोड़ा मैदान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा अपनी बिरादरी यानी यादव उम्मीदवारों पर किया था. 98% टिकट भी  यादवों को दिया था लेकिन अब वही यादव प्रत्याशी रणछोडदास बन कर मैदान छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. इससे विधायक परिषद चुनाव में भी भाजपा की जीत आसान होती जा रही है. सपा उम्मीदवारों के मैदान छोड़ने से अखिलेश यादव परेशान हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद चुनाव में अब तक 9 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को निर्विरोध वॉक आऊट मिल गया है. ताजा मामले में पूर्वांचल के गाजीपुर सपा प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ल और मिर्जापुर से रमेश सिंह यादव ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा की राह आसान कर दी है.

गाजीपुर, मिर्जापुर में सपा प्रत्याशी हटे

समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि वह सपा प्रत्याशियों को ड़रा धमका कर पर्चा वापस लेने पर मजबूर कर रहे हैं. जौनपुर के मछली शहर विधानसभा से सपा विधायक रागिनी सोनकर ने आरोप लगाया कि बीजेपी बुलडोजर का धौंस दिखा कर सपा उम्मीदवारों को धमका रही है. जौनपुर से सपा के डॉ. मनोजकुमार यादव ने पर्चा भरा है. सोनकर ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने डॉ. मनोजकुमार के अस्पताल के बाहर बुलडोजर खड़ा कर दिया है. उनके अस्पताल को गिराने की धमकी दी जा रही है. जौनपुर से भाजपा ने ब्रजेश सिंह ‘प्रिंशु’ को अपना उम्मीदवार बनाया है.

मैनपुरी, मथुरा में भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध

इससे पहले मैनपुरी और मथुरा से भाजपा प्रत्याशी आशीष यादव और ओमप्रकाश निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. प्रदेश की 35 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव हो रहे हैं.बिना चुनाव ही एमएलसी की 9 सीटों पर भाजपा की जीत तय हो गई है. इन सीटों में अलीगढ़, मथुरा-एटा-मैनपुरी व लखीमपुर में सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया है.  बदायूं, हरदोई, मीरजापुर, गाजीपुर से सपा प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया. बुलंदशहर से रालोद प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया. भाजपा उम्मीदवार इन सीटों पर बिना मुकाबले चुनाव जीत चुके हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button