Breaking Newsमुंबईसोशल

बाला साहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक का 65 प्रतिशत काम पूरा

वृक्षों के संरक्षण के लिए डिजाइन में मामूली बदलाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दादर स्थित मेयर बंगले में निर्माणाधीन स्व. बाला साहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक (Bala Saheb Thackeray National Memorial) का 65 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. मेयर बंगले में पुराने पेड़ों को संरक्षित करने के लिए डिजाइन में मामूली बदलाव किया गया है. स्मारक का काम कर रहे एमएमआरडीए ( MMRDA) ने यह जानकारी दी. (65 percent work of Balasaheb Thackeray National Memorial completed)

मेयर बंगले की हेरिटेज संरचना बरकरार 

बालासाहेब ठाकरे स्मारक विरासत और पवित्रता को संरक्षित करते हुए पुराने मेयर के बंगले में बनाया जा रहा एक नया संग्रहालय है. स्मारक में प्रमुख टिकाऊ और ऊर्जा कुशल संरचनाएं शामिल हैं.  प्रवेश भवन का निर्माण, प्रशासन भवन, चरण -1 के तहत टैंक निर्माण और महापौर के निवास भवन की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करके और आसपास के क्षेत्र को सुशोभित करके भवन को संग्रहालय में परिवर्तित किया जा रहा है. जबकि दूसरे चरण में सूचना और प्रौद्योगिकी से संबंधित यानी हार्डवेयर और सपोर्ट सर्विसेज, टेक्नोलॉजी, लेजर शो, डिजिटल मैपिंग प्रोजेक्शन, स्टोरीटेलिंग, फिल्म, वर्चुअल रियलिटी, ऑडियो विजुअल और तकनीकी तत्व आदि का काम किया जाएगा.

सामुद्रिक तकनीकी से निर्माण 

नवीनतम निर्माण तकनीक का उपयोग करके समुद्रिक तकनीकी द्वारा एक हरित अनुरूप संरचना का निर्माण किया जा रहा है. इससे मूल इमारत की विरासत को संरक्षित कर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. अधिकांश स्मारक भूमिगत है, जिसमें एक अत्याधुनिक संग्रहालय, संग्रह, सभागार, बफर टैंक, भूमिगत टैंक, सीवेज उपचार संयंत्र और वर्षा जल संचयन टैंक आदि शामिल हैं. स्मारक का निर्माण कार्य 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है. शेष कार्य तेजी से चल रहा है.

स्मारक में एक हजार लोगों की क्षमता 

एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि “बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल का निर्माण प्राधिकरण के लिए सम्मान की बात है. एमएमआरडीए ने निर्माण के दौरान बाधित होने वाले लगभग 230 पुराने और बड़े पेड़ों को बचाने के लिए डिजाइन को संशोधित किया है. इस स्मारक से अरब सागर के विहंगम दृश्य का भी आनंद उठाया जा सकता है. स्मारक में एक समय में एक हजार लोगों की क्षमता होगी.

 

Related Articles

Back to top button