
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रही लड़ाई में भारत ने 100 करोड़ लोगों को टीका लगा कर स्वर्णिम इतिहास बनाया है. गुरुवार को 100 करोड़ लोगों को टीका लगा कर ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है.
टीकाकरण में उत्तर प्रदेश पहले और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ 21 लाख 40 हजार 914 लोगों को टीका लगाया गया है जबकि महाराष्ट्र में 9 करोड़ 32 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है.
कोरोना काल में केवल 9 महीने के भीतर यह उंचाई हासिल की गई है.महाराष्ट्र में कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज लेने वाले नागरिकों की संख्या 2 करोड़ 88 लाख है. पश्चिम बंगाल 6.85 करोड़ डोज के साथ तीसरे स्थान पर है. यहां 1.87 करोड़ लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई गई है. गुजरात चौथे नंबर पर है. यहां 6.76 करोड़ लोगों को पहला और 2.35 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. 6.72 करोड़ टीका लगाने वाले मध्य प्रदेश पांचवें स्थान पर है.
टीकाकरण करने वाले पांच प्रमुख राज्य –
उत्तर प्रदेश – 12,21,40,914
महाराष्ट्र – 9,32,04,982
पश्चिम बंगाल – 6,85,12,932
गुजरात – 6,76,67,900
मध्य प्रदेश – 6,72,24,286