गर्मी शुरू होते ही मुंबई में गहराया पानी संकट, मुंबई के 11 वार्डों में 10 प्रतिशत पानी कटौती
देखें, कौन से हैं कटौती वाले इलाके
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Water Cur In Mumbai मुंबई. ठाणे से कोपरी पुल के पास चल रहे नए ब्रिज के निर्माण के समय मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली 2,345 मिमी व्यास की लाइन क्षतिग्रस्त (Water Line Damaged) होने के कारण मुंबई के 11 वार्डों को 10 प्रतिशत पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा. (Water crisis deepens in Mumbai as summer begins, 10 percent water cut in 11 wards of Mumbai)
बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. जिसकी मरम्मत का काम गुरुवार 9 मार्च सुबह 10 से शुरू किया जाएगा. यह कार्य शनिवार 11 मार्च तक चलेगा. इस दौरान मुंबई के पूर्व उपनगर और शहर के कुछ इलाकों में 10 प्रतिशत पानी कटौती की जाएगी.
पूर्वी उपनगर के इन वार्डों में होगी कटौती
टी विभाग : मुलुंड पूर्व और पश्चिम
एस विभाग: भांडुप, नाहुर कांजुरमार्ग, विक्रोली
एन विभाग : विक्रोली पूर्व, घाटकोपर पूर्व और पश्चिम
एल विभाग : कुर्ला पूर्व
एम/ईस्ट विभाग: पूरा वार्ड
एम/वेस्ट विभाग : पूरा वार्ड
शहर विभाग में यहां रहेगी कटौती
ए विभाग: बीपीटी और नौसेना परिसर
बी विभाग: पूरा वार्ड
ई विभाग : पूरा वार्ड
एफ/साउथ विभाग: पूरा वार्ड
एफ/उत्तर विभाग:पूरा वार्ड
बीएमसी इन संबंधित वार्डों के निवासियों से अनुरोध है कि उक्त अवधि में जल कटौती के पूर्व दिवस पूर्व में आवश्यक जल का संचय कर लें. साथ ही कटौती की अवधि के दौरान पानी का संयम से उपयोग करें.