Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
जलगांव के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से बड़ा हादसा 12 यात्रियों की मौत, 40 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जलगांव के पास ट्रेन हादसे की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है. पचोरा तालुका में परधाडे रेलवे स्टेशन के बीच 12533 लखनऊ – सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार शाम 5 बजे आग लगने की अफवाह फैलने की खबर बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन में बैठे यात्री घबराहट में बाहर कूद गए. लेकिन विपरीत ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही बेंगलुरु – नई दिल्ली एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल हो गए है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग लगने की अफवाह के कारण यह हादसा हुआ. (Major accident due to rumor of fire in Pushpak Express near Jalgaon, 12 passengers died, 40 people injured)
भुसावल की तरफ से मुंबई आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के कारण लोगों ने चेन पुलिंग करना शुरू कर दिया.इस कारण ट्रेन को रोक दिया गया. इसमें सावधानी आदेश जारी होने पर यात्रियों को सूचित किया जाता है कि ट्रेन रोक दी गई है और काम प्रगति पर है. लेकिन असल में ट्रेन स्टेशन के पास रुकने की बजाय जंगल में रुक गई. ट्रेन रूकने पर यात्री कूदने लगे. ट्रेन के एक तरफ रेलवे ब्लॉक था. यात्री दूसरी तरफ ट्रैक पर कूद गए. दुर्भाग्यवश दूसरी तरफ से बेंगलुरु – नई दिल्ली एक्सप्रेस आ गई. लेकिन उसने हॉर्न नहीं दिया. इस कारण ट्रेन ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई.
इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर विचलित कर देने वाला मंजर देखने को मिला. रेलवे ट्रैक पर कई लाशें बिखरी हुई दिखीं. पटरियों के आसपास खून बह रहा था. रेलवे ने मदद के लिए 0257- 2217193 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के बी4 कोच के पहियों से चिंगारी उड़ने के बाद धुआं दिखाई दिया जिस कारण यात्री भयभीत होकर चीखने लगे. चेन पुलिंग के बाद ट्रेन रोक दी गई लेकिन इस दौरान अफवाह फैल गयी कि ट्रेन में आग लग गयी है. रुकी हुई पुष्पक एक्सप्रेस से कई यात्री नीचे कूद गए. उसी समय मनमाड से भुसावल जाने वाली एक और कर्नाटक एक्सप्रेस के आने से ट्रैक पर खड़े लोगों के चिथड़े उड़ गए.
पांच लाख रुपए का मुआवजा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए सहायता राशि देने और घायलों का समुचित उपचार करने का निर्देश दिया है. घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.