प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र से खरीदें 90% तक सस्ती दवाएं
एफडीए ने कहा जन औषधि केंद्रों पर हैं ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मेडिकल स्टोर्स (Madical Stores) पर मिलने वाली महंगी दवाओं के विकल्प के तौर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों (Pm Janaushdhi Kendra) पर बहुत ही सस्ती दवाएं उपलब्ध की जा रही हैं.
प्रधानमंत्री जनऔषधि जेनरिक मेडिकल स्टोर पर नामी दवा कंपनियों की ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध हैं जो 50 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं. महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों से दवाएं खरीदें. इससे उनके जेब पर भार नहीं पड़ेगा. (Buy up to 90% cheaper medicines from Pradhan Mantri Janaushadhi Kendra)
गौरतलब हो कि सामान्य वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में देश की ब्रांडेड दवा कंपनियों की दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यह दवाएं बहुत सस्ते दामों पर मिल रही हैं. महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने जनऔषधि स्टोर से जेनरिक दवाओं की खरीद के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया है.
एफडीए अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत देश भर में और अब तक लगभग 9000 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं. जेनरिक दुकानों में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. ब्रांडेड दवाओं की तुलना में जन औषधि केंद्रों पर दवाएं लगभग 50% से 90% सस्ती होती हैं.
अधिकारी ने कहा कि जनऔषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाओं की निर्माता कंपनियां WHO GMP प्रमाणन द्वारा अनुमोदित हैं. उनके द्वारा बनाई गई उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं ही जनऔषधि केंद्रों पर बेची जा रही हैं. अधिकारी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की पूरे भारत में केवल 80 सेंटर थे, जो अब बढ़ कर 9000 हो गए हैं. इस वर्ष तक जनऔषधि केंद्रों की संख्या 10,000 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अधिकारी ने कहा कि आम लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एफडीए सरकारी, अर्ध सरकारी अस्पतालों, के पास पोस्टर्स, बैनर्स लगा कर लोगों को जागरूक कर रहा है. एफडीए ने लोगों से जन औषधि केंद्रों सस्ती और इफेक्टिव दवाएं खरीदने की अपील की है. जेनरिक स्टोर बेची जा रही दवाएं पूरी तरह प्रमाणित की हुई, उच्च गुणवत्ता के साथ बहुत सस्ती भी हैं.