दिल्ली एयरपोर्ट पर बवाल, 9 घंटे फ्लाइट देर होने के कारण यात्रियों का हंगामा
गो एयर के खिलाफ लगे जमकर नारे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आज यात्रियों ने जमकर बवाल मचाया. दिल्ली से पुणे जाने वाली गो एयर की फ्लाइट 9 घंटे लेट होने के बाद यात्रियों का सब्र जवाब दे गया. गो एयर के अधिकारियों की लापरवाही के सैकड़ों यात्रियों ने गो एयर के काउंटर पर खूब हंगामा किया. (Uproar at Delhi airport, passengers uproar due to flight delay of 9 hours)
जम्मू से दिल्ली और दिल्ली से पुणे की फ्लाइट 9 घंटे का विलंब होने के बाद यात्री गो फर्स्ट के काउंटर पर जमा होकर अधिकारियों से फ्लाइट डिले होने का कारण पूछ रहे थे. अधिकारियों द्वारा गोलमाल जवाब देने से यात्रियों का ग़ुस्सा फट पड़ा. सभी अपना रिफंड मांग रहे थे. यात्रियों का कहना था दो घंटे जम्मू कश्मीर की फ्लाइट में देरी हुई. जबकि दिल्ली पहुंचने पर फ्लाइट शेड्यूल में 7 घंटे देरी हुई. कुल 9 घंटे की देरी पर यात्रियों का शेड्यूल गड़बड़ा गया.
एयरपोर्ट पर ही यात्रियों ने गो फर्स्ट हाय हाय, गो एयर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. हालांकि यह पहली बार नहीं है. गो एयर की फ्लाइट लगातार लेट होने के कारण आए दिन यात्रियों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी शुरू होते ही यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण एयर कंपनियां फ्लाइट शेड्यूल करने में फेल हो रही हैं. इससे यात्रियों को तय समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों चले हंगामे के कारण सीआरपीएफ के जवानों को गो फर्स्ट के कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया. गो फर्स्ट प्रबंधन ने पुणे के लिए फ्लाइट शेड्यूल किया जिससे यात्रियों ने 9 घंटे बाद राहत की सांस ली.




