मध्यप्रदेश ‘आप’ ने बढ़ाया भाजपा का ‘ताप’
भाजपा के गढ़ को भेद जीती आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Singrauli Nahar nigam Election भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हुए नगर निकाय चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां के नगराध्यक्ष चुनाव में आमआदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है. आप की रानी अग्रवाल ने भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 मतों से हराया. इस सीट पर पहले बीजेपी का कब्जा था. आमा आदमी पार्टी ‘आप’ ने बीजेपी का ‘ताप’ बढ़ा दिया है. बीजेपी का गढ़ छीन लिया है. इसके साथ ही ‘आप’ राज्य में पहला मेयर बनाने में सफल रही. सिंगरौली की नवनिर्वाचित मेयर रानी अग्रवाल एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वे लंबे समय से समाज सेवा और राजनीति से जुड़ी हुए हैं. रानी ने 2014 का पहला चुनाव जिला पंचायत सदस्य के रूप में लड़ा और जीता. जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में रानी को समान मत मिले, लेकिन टाई में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. फिर 2018 में रानी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थीं. बहुत ही कम अंतर से चुनाव हार गईं. इसके बाद से उन्होंने फिर से जोश के साथ आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने महापौर पद के लिए एक बार फिर रानी उम्मीदवार बनाया और वे भारी अंतर से जीत हासिल की. इतना ही नहीं इस क्षेत्र के कई पार्षद ‘आप’ से चुने जा चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल के मैदान में आने के बाद यहां रोड शो किया. उन्होंने रानी अग्रवाल के पक्ष में प्रचार भी किया. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो कर अपने प्रत्याशी को जिताने की पूरी कोशिश की. सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल अंतिम समय में चुनावी मैदान में उतरीं. उनके पैर की पहले ही सर्जरी हो चुकी थी. वे व्हीलचेयर पर फॉर्म भरने आई थीं, लेकिन पिछले चुनाव में मामूली अंतर से हारने के बाद जनता की सहानुभूति भी थी. यहां बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य ने चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था. कहा जा रहा है कि सामान्य सीटों पर पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर सामान्य वर्ग के ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य मतदाताओं में भारी रोष है. इसका फायदा आप की उम्मीदवार रानी अग्रवाल को हुआ और वह इस सीट पर कब्जा करने में सफल रही हैं.
|