Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने BEST उपक्रम का किया दौरा
बेस्ट कार्यप्रणाली का किया अध्ययन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका के BEST परिवहन सेवा पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों को (African delegation visits BEST undertaking)
लागू किया है. जिसमें इलेक्ट्रिक बस, डिजिटल टिकटिंग सिस्टम, एनसीएमसी कार्ड, टैप इन
सेवा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, मोबाइल ऐप हेरिटेज बस सर्विस और महिला स्पेशल पर टैप के माध्यम से यात्री सुविधाओं को बढ़ाने एवं अस्तित्व को बनाए रखने की दृष्टि से काम कर रहा है. बेस्ट की यह योजनाएं यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं.
लागू किया है. जिसमें इलेक्ट्रिक बस, डिजिटल टिकटिंग सिस्टम, एनसीएमसी कार्ड, टैप इन
सेवा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, मोबाइल ऐप हेरिटेज बस सर्विस और महिला स्पेशल पर टैप के माध्यम से यात्री सुविधाओं को बढ़ाने एवं अस्तित्व को बनाए रखने की दृष्टि से काम कर रहा है. बेस्ट की यह योजनाएं यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं.
मुंबई में बेस्ट सेवा का अध्ययन करने दिल्ली परिवहन बोर्ड, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन बोर्ड, केरल राज्य
सड़क परिवहन बोर्ड जैसे अन्य राज्य सड़क परिवहन उपक्रमों के अधिकारियों ने भी बेस्ट पहल का दौरा किया है. बेस्ट की कार्यप्रणाली क्या है, उनका क्रियान्वयन संस्थाओं के माध्यम से किया जा सके.
इसी कड़ी में अफ्रीका के छह शहरों के प्रशासकीय
सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज 1 अगस्त, 2022 को बेस्ट के इलेक्ट्रिक बस कार्यान्वयन पर चर्चा की और डिजिटल टिकटिंग प्रणाली का गहराई से अध्ययन करने के लिए दौरा किया उक्त पहल का कार्यान्वयन अफ्रीका में छह नगर पालिकाओं में योजना विचाराधीन है. प्रतिनिधिमंडल में केन्या,
युगांडा, दक्षिण अफ्रीका, रवांडा, सेशेल्स और कोटे डी आइवर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. बेस्ट महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत कर उन्हें कार्यप्रणाली की जानकारी दी.