Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मौलाना सज्जाद नोमानी ने किया अंबेडकर का अपमान, बीजेपी की मांग एट्रोसिटी के तहत दर्ज करें मामला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाविकास आघाड़ी को वोट देने की अपील करने वाले  इस्लामिक इस्कालर मौलाना खलील -उर- रहमान सज्जाद नोमानी (Sajjad Nomani)  ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. नोमानी ने कहा था कि भारत का संविधान डॉ बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा था, यह बहुत बड़ी गलत फहमी है. वे केवल एक लेखक के रुप में काम किए हैं. संविधान निर्माण में 377 लोग शामिल थे. नोमानी के इस बयान पर भाजपा नेता भाई गिरकर ने इसे बाबा साहेब का अपमान बताते हुए उनके खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. (Maulana Sajjad Nomani insulted Ambedkar, BJP demands to file case under Atrocity Act)
राज्य बीजेपी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में
भाई गिरकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान की जो छोटी प्रति हवा में लहरा कर दिखाते हैं उसे पढ़ा ही नहीं है, यदि उन्होंने उसे से पढ़ा होता, तो  जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर प्रकाशक द्वारा की टिप्पणी को भी पढ़ा होता. गिरकर ने कहा कि  डॉ. बाबा साहब ने नेहरू और समाजवादियों के दबाव के बावजूद स्वतंत्र रूप से संविधान लिखा है. राहुल गांधी उस संविधान की प्रति बांट रहे हैं जिसमें नेहरू और इंदिरा गांधी की आलोचना की गई है.
गिरकर ने कहा कि 1961 में नेहरू ने जाति-आधारित आरक्षण के विकास में बाधक बता कर इसका विरोध किया था.  राजीव गांधी और हाल ही में राहुल गांधी ने भी आरक्षण विरोधी बयान दिए थे, गिरकर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाकर मौलिक अधिकारों को खत्म कर दिया था और इसका विरोध करने वालों पर लगातार अत्याचार किया था. संविधान में संशोधन कर संविधान की नींव हिलाने का काम किया है.
अब महाविकास आघाड़ी का समर्थन करने वाले नोमानी कह रहे हैं कि संविधान समिति में 377 लोग थे तो डाॅ. बाबा साहेब ने संविधान कैसे लिखा. गिरकर ने  नोमानी के इस बयान पर एट्रोसिटी के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. इस पत्रकार परिषद में भाजपा नेता ओमप्रकाश चौहान भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button