Breaking Newsक्राइममुंबई

अंधेरी में उद्योगपति के घर सीबीआई छापे में 90 करोड यूएस डॉलर, दो करोड़ रुपए बरामद

पीएसएल स्कीम और बैंक धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गुरूवार को सीबीआई द्वारा एक उद्योगपति के विभिन्न जगहों की जांच में देश और विदेशी नोटों का अंबार देख अधिकारी भी हैरान रह गए. (CBI Raid Mumbai) इस तलाशी में 90 करोड़ यूएस डॉलर और दो करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. इस उद्योगपति का कनेक्शन पीएसएल से था. (CBI raids industrialist’s house in Andheri, recovers USD 900 million, Rs 20 million)

सीबीआई ने पीएसएल स्कीम से जुड़े लोगों के यहां देश भर में 12 जगहों पर एक साथ छापे थे. इसमें एक केस केनरा बैंक से 428 करोड़ रुपए लोन डिफ्राड का भी था.

सीबीआई ने पिछले मुंबई में मुंबई की पीएसएल बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में चार केस दर्ज किया था. कंपनी के डायरेक्टर पी एस सहगल के घर पर मारे गए छापे में 90 करोड़ यूएस डॉलर और दो करोड़ रुपए बरामद हुए हैं.

सीबीआई ने देश भर 12 जगहों पर छापे मारे थे जिसमें बैंक धोखाधड़ी के कथित आरोपी अशोक पुंज,आलोक पुंज, राजेन्द्र बहरी, चितरंजन गोयल भी शामिल हैं. आरोप है कि इन लोगों ने बैंकों में फ्राड करने के लिए आपराधिक साजिश रची थी.

Related Articles

Back to top button