महाराष्ट्र में पशुओं को क्वारंटाइन करने का आदेश
लंपी बीमारी से पशुओं को बचाने मुख्यमंत्री का निर्णय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Lumpy: औरंगाबाद ,कोरोना वायरस से बचाव के लंबे समय तक मनुष्यों को क्वारंटाइन किया जाता रहा. हालांकि पशुओं पर कोरोना वायरस का असर नहीं हुआ. लेकिन लंपी बीमारी के अब क्वारंटाइन की बारी पशुओं की आ गई है. (CM Order to quarantine animals in Maharashtra) महाराष्ट्र में पशुओं को होने वाले लंपी बीमारी से बचाने के लिए राज्य सरकार अब पशुओं को क्वारंटाइन करेगी. औरंगाबाद दौरे पर गए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अधिकारियों को आदेश दिया कि वे पशुओं को क्वारंटाइन करने के लिए उपाय करें. इससे इससे लंपी नामक बीमारी से स्वस्थ मवेशियों को बचाया जा सकता है.
महाराष्ट्र में लंपी बीमारी के कारण हड़कंप मचा हुआ है. राज्य सरकार लंपी बीमारी पशुओं में तेजी से फैल रही है. राज्य सरकार ने इस बीमारी से ग्रस्त पशुओं को बचाने के मुफ्त इलाज के साथ डॉक्टरों की टीम भी तैनात किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी से पशुओं को बचाने के अब क्वारंटाइन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि वे पशुओं को क्वारंटाइन करने के क्वारंटाइन सेंटर बनाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जिस हिस्से में पशुओं को लंपी बीमारी का संक्रमण फैल रहा है उसे नियंत्रित करने के लिए टीका उपलब्ध कराया गया है. इस बीमारी से निपटने के राज्य के पास पर्याप्त टीके का स्टाक उपलब्ध है. लंपी बीमारी से पशुओं की मौत होने पर सरकार उसके मालिक को मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि पशुओं के मालिक लंपी बीमारी के बारे में जानकारी देना आवश्यक है. जानकारी छुपाने वाले मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. लंपी से यदि किसी पशु की मौत होती है तो उसको जमीन में गाड़ने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं महानगर पालिका की होगी.