Breaking Newsदिल्लीदेश

मॉं कुश्ती जीती मैं हारी, विनेश फोगट का कुश्ती से संन्यास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पेरिस ओलंपिक 50 किलो वर्ग की स्पर्धा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश फोगट ( Vinesh Phogat) को लेकर देश भर में राजनीतिक गर्म है. विपक्षी दल सोशल मीडिया पर सरकार की साजिश बता रहे हैं. वहीं वजन बढ़ने को लेकर निराश विनेश फोगट ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. विनेश फोगट ने ट्वीट किया ‘मॉं कुश्ती जीत गई, मैं हार गई,( Vinesh Phogat retires from wrestling)
पेरिस ओलंपिक 2024 कुश्ती स्पर्धा से विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने से दुनिया भर में सनसनी मच गई है. वाकये के एक दिन बाद इसके बाद विनेश फोगाट ने बेहद इमोशनल पोस्ट करते हुए कुश्ती को अलविदा कह दिया.
 विनेश फोगट का ट्वीट 
माँ कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई.  माफ करना, आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024🙏 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी🙏 विनेश फोगाट के इस तरह के संन्यास के ऐलान से देशभर में नाराजगी व्यक्त की जा रही है.
सिल्वर मेडल के लिए किया दावा 
इस बीच विनेश फोगट ने सिल्वर मेडल के लिए दावा किया है. उन्होंने कोर्ट ऑर्बिट्रेशन में अपील की है. 11.30 बजे फोगट की अपील पर सुनवाई होगी. विनेश ने संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की है.
  पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली पहलवान विनेश फोगाट को कुश्ती के फाइनल मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इससे गोल्ड जीतने का फोगाट का सपना टूट गया. विनेश फोगाट इस सदमे से उबर नहीं पाईं. भारतीयों को उम्मीद थी कि ओलंपिक में कुश्ती के आखिरी मुकाबले में विनेश फोगाट पदक जीतेंगी. लेकिन ये उम्मीद टूट गई, इसके बाद विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी.

Related Articles

Back to top button