Breaking News

कशीमीरा K-5 फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर पर एफडीए का छापा

अवैध रूप बॉडी बिल्डिंग की दवाएं बेचने का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drugs Administration) ने काशीमीरा में एक जिम पर छापामार कर बॉडी बिल्डिंग के उपयोग में लाई जाने वाली दवाएं जब्त की हैं. एफडीए अधिकारी ने बताया कि एफडीए विजिलेंस विभाग को काशीमीरा के सरोगे एवन्यू ब्रेवेर्ली पार्क स्थित के-5 फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में इंजेक्शन और दवाएं जब्त किया है.

 इन दवाओं में इंजेक्शन मेफैनटरमिन, टेस्टोसटेरॉन, ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन व विभिन्न प्रकार की दवाओं को स्टॉक किया गया था. एफडीए अधिकारी ने बताया कि यह दवाएं केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से खरीदी और बेची जा सकती हैं. K-5 फिटनेस सेंटर के पास इन दवाओं को बेचने का लाइसेंस नहीं था. फिटनेस सेंटर के मालिक कन्हैया कनौजिया बॉडी बिल्डर्स को अवैध रुपए से दवाएं बेचता था.

एफडीए अधिकारी के छापे में शामिल वि रवि इंस्पेक्टर विजिलेंस ड्रग्स, एकुन कुमार चांदेकर ने कहा कि जिम में किसी भी बॉडी बिल्डर्स को प्रशिक्षकों की सलाह पर ही दवाएं लेनी चाहिए. बिना जानकारी के बॉडी बिल्डिंग के लिए दवाओं एवं इंजेक्शन का इस्तेमाल हानिकारक होता है. यही कारण है कि व्यायाम करते समय हार्ट अटैक से मौत हो रही है.

के-5 फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर के मालिक कन्हैया कन्नौजिया के पास से 5.31लाख की दवाएं जब्त की गई हैं. एफडीए अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कन्हैया कनौजिया कहां से दवाएं खरीद कर किसे बेचता था. जांच में दोषी पाए गए सभी लोगों पर बाद में कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button