12वीं के छात्रों को अतिरिक्त अंक नहीं, छात्रों की बढ़ी टेंशन
21 फरवरी से 21 मार्च तक होगी परीक्षा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (कक्षा 10वीं और 12 वीं) बोर्ड (HSC Exam 2023) परीक्षा की अंतिम समय सारिणी घोषित कर दी थी. छात्रों की परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक होगी. लेकिन अब एचएससी परीक्षा देने जा रहे हजारों बच्चों की टेंशन बढ़ाने वाले खबर सामने आई है.(Maharashtra No extra marks for 12th students, increased tension of students)
अभ्यास परीक्षा देना हुआ अनिवार्य
दरअसल राज्य शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि 12वीं कक्षा के छात्रों को मिल रहे आंतरिक अंक अब नहीं मिलेंगे जब तक कि मुंबई वे अभ्यास परीक्षा नहीं देते. लिहाजा अब 12वीं कक्षा के छात्रों को अभ्यास परीक्षा देना अनिवार्य होगा. परीक्षा के भय को दूर करने, मुख्य परीक्षा में आत्मविश्वास जगाने और लेखन अभ्यास बढ़ाने के लिए मंडल शिक्षा बोर्ड ने इन छात्रों के लिए अभ्यास परीक्षा अनिवार्य कर दी है.अभ्यास परीक्षा के बाद ही छात्रों को आंतरिक रूप से अंक दिए जाएंगे.
कोरोना काल में छात्रों के लिए एक बड़ी राहत
वर्तमान में 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र कोरोना काल से हैं. 2021 में कोरोना काल में इन छात्रों की दसवीं कक्षा में होते हुए भी मुख्य परीक्षा नहीं हुई थी. शिक्षा बोर्ड ने पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी कर विषयवार पाठ्यक्रम दिया है. लेकिन छात्रों के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि मुख्य बोर्ड परीक्षा से पहले कोई अभ्यास परीक्षा नहीं है. अतः परीक्षा के भय को दूर कर उनमें आत्मविश्वास जगाने तथा लेखन अभ्यास को बढ़ाने के उद्देश्य से संभागीय शिक्षा बोर्ड ने इन छात्रों के लिए अभ्यास परीक्षा अनिवार्य कर दी है.
छात्रों को मिलेगा अभ्यास परीक्षा का लाभ
इस अभ्यास परीक्षा के माध्यम से छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें आंतरिक अंक प्राप्त होंगे. इस संबंध में निर्णय संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा संभाजीनगर क्षेत्राधिकार के सभी पांच जिलों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. अभ्यास परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर वार्षिक परीक्षा के लिए आंतरिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. इन अभ्यास परीक्षाओं को संभाजीनगर और आसपास के क्षेत्र से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 58 हजार छात्रों में से 56 हजार 700 छात्र अभ्यास परीक्षा दे रहे हैं.