Breaking Newsमुंबई

मुंबई की एक इमारत में भीषण आग

कई लोग फंसे, बचाव कार्य जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
NG Royal Bilding Fire:   मुंबई. कांजूरमार्ग रेलवे स्टेशन के पास स्थिति एन जी रॉयल पार्क इमारत में दोपहर में लगी भीषण आग में कई निवासी फंस गए हैं. फायर ब्रिगेड के जवान इमारत में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने के लिए 8 फायर इंजन और 6 फायर जेट को लगाया है. अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
https://m.youtube.com/shorts/qHszDzjDRow
   कांजूरमार्ग स्टेशन के पास 11 मंजिल एन जी रॉयल पार्क इमारत के 11वें फ्लोर पर आग लगी थी. आग की  लपटों ने कुछ ही देर में दूसरे फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग के फैलाव को देखते हुए इसे 2 लेवल की आग घोषित की गई है. बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग से निकलने वाले धुएं के कारण बुझाने में परेशानी आ रही है.  इस इमारत में कितने लोग फंसे हैं अभी इसकी सटीक जानकारी फायर ब्रिगेड के पास भी नहीं है. फिलहाल फायर ब्रिगेड के जवाब आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button