Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आधी रात को मनपा ठेकेदारों के साथ बैठ कर टेंडर फाइनल कर रहे थे इंजीनियर

बीजेपी ने वीडियो शेयर कर की एफआईआर दर्ज करने की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका में व्यस्त भ्रष्टाचार के कारण सड़कों की दुर्दशा हो रही है.गड्ढों से मुंबईकर परेशान हैं और अधिकारी आधी रात को ठेकेदारों के साथ बैठ कर टेंडर फाइनल करने में(Engineers were finalizing the tender by sitting with municipal contractors at midnight)लगे हैं.बीजेपी विधायक अमित साटम ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह को पत्र के साथ रात 11 बजे ठेकेदारों के साथ बैठक का वीडियो भी भेज कर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है.

अमित साटम ने लिखा कि बीएमसी के रोड विभाग में कार्यरत उप मुख्य अभियंता कामत अपने ऑफिस में ठेकेदारों के साथ बैठ कर रात 11 बजे सड़कों के टेंडर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. आधी रात को ठेकेदारों के साथ बैठक करना अधिकारी का इरादा
इरादा भ्रष्टाचार, कानूनी प्रक्रिया में हेराफेरी और इसमें इच्छुक पार्टियों को शामिल कर, टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं.वे अपने क़रीब ठेकेदारों को प्रक्रिया से अवगत करा रहे हैं ताकि वे हेरफेर कर ठेका हासिल कर सकें.

अमित साटम ने लिखा कि इस तरह की कार्यप्रणाली, अधिकारी-ठेकेदारों के गठजोड़ के कारण मुंबई शहर को अच्छी सड़कें नहीं मिल पाई हैं. साटम ने कमिश्नर से मांग किया कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कुछ जो अधिकारी, अखंडता और पारदर्शिता प्रदर्शित नहीं कर सकते उन्हें तत्काल निलंबित करें. साटम ने मांग किया कि संबंधित उप मुख्य अभियंता की तत्काल प्रभाव से जांच शुरू करें और उन पर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करें.

Related Articles

Back to top button