आज रात से खत्म हो जाएगी वाटर टैंकर की हड़ताल, उपमुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
WaterTanker Strike: मुंबई पिछले पांच दिनों से चल रही टैंकर मालिकों की हड़ताल आज रात खत्म हो जाएगी. मुंबई वाटर टैंकर यूनियन के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की बैठक में कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद टैंकर हड़ताल को वापस लेने की घोषणा मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिह बीर ने की. (Water tanker strike will end from tonight, Deputy Chief Minister assured not to take action)
मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह बीरा ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ग्राउंड वाटर निकालने के लिए महाराष्ट्र में अलग और मुंबई के लिए अलग नियम बना रखे हैं. 3 फरवरी को मुंबई पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद पुलिस ने 18 टैंकर जब्त कर लिए थे. उन टैंकरों को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए का बांड भरने के लिए कहा गया था. आज देवेंद्र फडणवीस ने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. इसलिए मध्य रात्रि से हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी है.
मुंबई के कई प्रोजेक्ट को नहीं मिल रहा था पानी
मुंबई में 1800 टैंकर से प्रतिदिन लगभग 10,000 जगहों पर पानी की सप्लाई होती है. इसमें रेलवे को रोजाना 400 टैंकर के आलावा कोस्टल रोड प्रोजेक्ट, एमटीएचएल, मेट्रो, हाउसिंग प्रोजेक्ट, अस्पताल, गार्डन, होटल, हाउसिंग सोसाइटी में भी पानी की सप्लाई की जाती है. टैंकर मालिकों के हड़ताल पर जाने के कारण प्रोजेक्ट का काम धीमा हो गया.
हाउिसंग सोसायटी में लोग थे परेशान
वाटर टैंकर की सप्लाई बंद होने के कारण हाऊसिंग सोसायटियों में लोगों को पानी के लिए परेशानी बढ़ गई थी. हाईराइज इमारतों में पीने का पानी छोड़ कर दूसरे कार्यों के लिए कुएं के पानी का उपयोग किया जाता है जो वाटर टैंकर से सप्लाई होता था. सोसायटियों में पानी नहीं पहुंचने से भाजपा सरकार दबाव में आ गई थी. जिसके बाद हड़ताल खत्म कराने पर बातचीत शुरु हुई.
मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन में 391 टैंकर मालिक सदस्य हैं. मुुंबई में कुल 1800 टैंकरों से रोजाना 10000 जगहों पर पानी सप्लाई की जाती है. हमारी परेशानी को सरकार ने सुना. आज शाम हम बैठक कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा करेंगे. उसके बाद मध्य रात्रि से पानी आपूर्ति शुरु कर दी जाएगी.
जसबीर सिंह बीरा
अध्यक्ष, मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन