Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस से पहचाने गए उमेश पाल के हत्यारे

जगह जगह मार रही छापा,मध्यप्रदेश तक पहुंची पुलिस की टीम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Umesh pal Murder : शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj)  में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh pal) की हत्या करने वाले कुछ हमलावरों की पुलिस ने पहचान कर ली है. हत्या के बाद से ही  सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस से अपराधियों की तलाश में यूपी पुलिस की 10 टीमें लगी थीं. जिनको हत्यारों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. (Umesh Pal’s killers identified with the help of CCTV footage )


 उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी के बताया उमेश पाल मर्डर केस को लेकर एसटीएफ की टीम ने कुल 14 जगह पर छापेमारी की है. प्रयागराज एसटीएफ की यूनिट, वाराणसी एसटीएफ की यूनिट और लखनऊ एसटीएफ की यूनिट लगातार इस मामले पर छापेमारी कर रही है. सूत्रो की मुताबिक, एसटीएफ की एक टीम मध्य प्रदेश भी रवाना हो गई है.
अतीक सहित कई पर एफआईआर

धूमनगंज थाने में उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाना में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120-बी, 34, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  शुक्रवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट और बमबारी से पूरा प्रयागराज दहल गया था. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हमलावरों ने कोर्ट से उमेश पाल का पीछा करना शुरू किया था. उमेश पाल की कार जैसे ही घर की गली में मुड़ी उमेश उनके सुरक्षाकर्मी कार से उतरे, हमलावरों ने  उमेश पाल और इनके सुरक्षाकर्मियों पर बम और गोली से जानलेवा हमला बोल दिया. घटना के बाद उमेश पाल और घायल गनर को स्वरूपरानी ले जाया गया, जहां उमेश पाल की मौत हो गई वहीं  देर रात सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की मृत्यु हो गई. घटना में कार में बैठा ड्राइवर प्रदीप शर्मा बाल-बाल बच गया.
  माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे
 प्रयागराज में हुए इस निर्मम हत्याकांड की गूंज उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी सुनाई दी. विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में लोग सुरक्षित नहीं हैं. अखिलेश के सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने कहा कि सपा ने ही माफियाओं को समर्थन देकर आगे बढ़ाया है.

Related Articles

Back to top button