कमाठीपुरा, चोरबाजार में भीषण आग से दहली मुंबई
500 दुकानों में लगी आग, चार लेवल की आग घोषित, बुझाने में लगी 30 से अधिक गाडियां


आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा चोरबाजार इलाके में रात 2.0 बजे जफरभाई डेलही दरबार रेस्टोरेंट में लगी आग भीषण रुप धारण कर चुकी है. आग की चपेट में चोर बाजार की 400 से 500 दुकान आ गई है. आग इतनी भीषण है कि फायर ब्रिगेड ने इसे चार लेवल की आग घोषित किया है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 30 से अधिक वाहनों को लगाया गया है. (Mumbai shaken by massive fire in Kamathipura, Chorbazar)
आग बहुत तेजी से आस पास फैलती जा रही है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड और मनपा प्रशासन ने बगल की हाईराइज इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया है.
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग फैल कर टिंबर मार्केट तक पहुंच गई है. बगल में ही एक मॉल में आग फैलने के खतरे को देखते हुए प्लेटिनम मॉल को खाली करा दिया गया है.
बाथरूम में जली बॉडी बरामद
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाथरूम से एक व्यक्ति की जली हुई बॉडी बरामद कर जे जे अस्पताल ले जाया गया है. फायर ब्रिगेड आगजनी के कारण अन्य लापता लोगों की जानकारी जुटा रहा है.