Breaking News

भारी बारिश से मुंबई जलमग्न, स्कूल बंद, लोकल सेवा भी ठप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में बीती रात 6 घंटे के भीतर 300 मिमी से अधिक बरसात ( Heavy Rains-schools closed) होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पहले सत्र के लिए बंद करने की घोषणा की है.  बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि मानसून की समीक्षा के बाद दूसरे सत्र के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा.बोरीवली, भांडूप, चूना भट्टी, कुर्ला में रेल पटरी पर पानी भर जाने से उपनगरीय रेल सेवा ठप हो गई है. (Mumbai submerged due to heavy rains, schools closed, local services also disrupted)

सुबह काम पर निकले नौकरीपेशा लोगों की स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई है. सड़कों पर हुए जलजमाव के कारण 22 मार्गों पर चलने वाली बेस्ट बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है अथवा खंडित कर दिया गया है.

Mumbai Rains Shuts Local Service
भारी बारिश से मुंबई में बाढ़ जैसे हालात

मुंबई आईएमडी ने मुंबई सहित पांच जिलों के येलो अलर्ट जारी किया था जिसे बदल कर ऑरेंज कर दिया गया है. जबकि रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के पवई में 314 मिमी, वीर सावरकर स्कूल के पास 315 मिमी, मालपा डोंगरी 292मिमी, चकाला मनपा स्कूल 278.2मिमी, आरे 259मिमी, प्रतीक्षा नगर 220 मिमी, बारिश हुई है. मुंबई शहर में 110.10, पश्चिम उपनगर 146.35 और पूर्व उपनगर में 150.35 मिमी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.

Related Articles

Back to top button