Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

गोरक्षनाथ मंदिर पर आतंकी हमला, दो पीएसी जवान घायल

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर.उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर पर हुए हमले में मंदिर की  सुरक्षा में तैनात दो पीएसी जवान घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एक युवक अल्लाह हू अकबर बोलते हुए गोरखनाथ मंदिर के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया. मुंबई से आए संदिग्ध अब्बास मुर्तजा ने 2 PAC जवानों को जख्मी कर दिया. इस मामले की जांच के लिए ATS जुट गई है. हमले के बाद गोरखनाथ मंदिर के बाहर फोर्स तैनात की गई.

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ने की कोशिश में वो शख्स भी घायल हो गया.

गोरक्षपीठ में है मुख्यमंत्री का आवास

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में ही गोरक्षपीठ के महंत यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आवास भी है. मुख्‍यमंत्री होने के नाते सुरक्षा के कड़े इंतजाम मंदिर परिसर के चप्‍पे-चप्‍पे पर रहते हैं. रविवार की शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर दो संदिग्‍ध पहुंचे और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. जवानों ने हमलावर को दबोच लिया.

जब तक गोपाल संभलते एक संदिग्‍ध ने कमर में छिपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उन पर हमला कर दिया. इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया. पीएसी के जवानों को तत्‍काल गोरखनाथ चिकित्‍सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.वहीं घायल स‍ंदिग्‍ध को जिला चिकित्‍सालय में भर्ती किया गया है. वहां पर पुलिस के आलाधिकारियों और जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

हमलावर है केमिकल इंजीनियर

आरोपी की पहचान गोरखपुर के कैण्‍ट थानाक्षेत्र के सिविल लाइन्‍स पार्क रोड स्थित सिटी मॉल के सामने गली में अब्‍बासी नर्सिंग होम के पास का रहने वाले मोहम्‍मद अहमद मुर्तजा पुत्र मुनीज मुर्तजा के रूप में हुई है. आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले मोहम्‍मद अहमद मुर्तजा के पास से बरामद बैग से पुलिस ने दाव, लैपटॉप, पैनकार्ड और एयरलाइंस का टिकट बरामद किया है.

हमलावार के साथ एक अन्‍य संदिग्‍ध के होने की आशंका को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र में तलाशी ली गई.

प्रत्‍यक्षदर्शी और ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान रमेश सिंह ने बताया कि पीएसी के जवान बैठे थे. गमछे में बाकी (धारदार हथियार) लपेटा था. इस बीच पीएसी के सिपाही और संदिग्‍ध में बातचीत हुई. इसके बाद बाकी से पीएसी के जवान को मारना शुरू कर दिया.

इस बीच पीएसी के जवान ने पकड़ लिया और बाहर लेकर आए. इस बीच साइकिल में फंसकर गिर गए. इसके बाद उसने उन पर हमला कर दिया. दो जवानों को चोट लगी है. उनपर भी संदिग्‍ध ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. अंदर जाने के बाद वो पकड़ा गया. इस बीच वो हथ‍ियार लहरा रहा था.

गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने आई प्रत्‍यक्षदर्शी श्रद्धालु रसूलपुर की रहने वाली मंजू साहनी ने बताया कि संदिग्‍ध अचानक बाकी लेकर आया और पुलिसवाला हमला कर दिया. पुलिसवाले ने बचाव करते हुए उसे पटक दिया. इस बीच दूसरा सिपाही भी आ गया. इसके बाद उसने दूसरे जवान को घायल कर दिया. उनके सा‍मने ये घटना हुई है. उन्‍हें नहीं पता चल पाया है कि संदिग्‍ध ने पुलिसवाले पर क्‍यों हमला किया है. पुलिस की फोर्स और पब्लिक ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया है.

एडीजी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच हर एंगल से चल रही है. घटना के दौरान ये धार्मिक नारे भी लगा रहा था. इस वजह से टेरर एंगल पर भी छानबीन कर रही है. एटीएस दस्‍ता और इंटेलीजेंस की टीम इस पर संयुक्‍त जांच की जा रही है. उसके पास से मोबाइल फोन, एयर टिकट और लैपटाप भी मिला है. इसके अलावा जो चीजें बरामद हुई हैं, उसे डिस्‍क्‍लोज नहीं कर रहे हैं. इसने 2015 में आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएशन की है, काफी पढ़ा-लिखा है. ऐसी स्थिति में घटना क्‍यों की इसकी गहराई से छानबीन की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button