Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जाम से बेहाल वेस्टर्न एक्सप्रेस वे, बीएमसी बनाएगी नया ब्रिज

ब्रिज के लिए जारी हुआ 338 करोड़ का टेंडर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  मुंबई महानगरपालिका पालिका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लगाने वाले जाम से छुटकारा दिलाने की तैयारी में लग गई है. ( Western Expressway is jam-packed, BMC will build a new bridge)  वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बीएमसी नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. नये ब्रिज के लिए बीएमसी ने 338 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है.

निजी वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. शहर में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भी भारी संख्या में वाहनों का जाम देखा जाता है। इसी दुविधा को दूर करने के लिए नगर निगम ने नया पुल बनाने का फैसला किया है. माहिम क्षेत्र में सेनापति बापट मार्ग पर मछुआरा कॉलोनी की सड़क को बांद्रा पूर्व क्षेत्र में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नए ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

वेस्टर्न एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाले इस ब्रिज का काम दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.  बीएमसी ने अभी हाल ही ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था. निविदा जारी करने के बाद इसे मंजूरी के लिए बीएमसी प्रशासक इकबाल सिंह चहल के पास भेजा जाएगा. इसके बाद ब्रिज का निर्माण कब शुरू होगा बीएमसी  सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगी.

बीएमसी ब्रिज विभाग के चीफ इंजीनियर सतीश ठोसर ने बताया कि इस पुल का एक किनारा बांद्रा पूर्व में कला नगर फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और आगे मीठी नदी की खाड़ी को पार करते हुए सेनापति बापट मार्ग की ओर जाएगा. जबकि किनारा सेनापति बापट से शुरू हो कर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से जोड़ा जाएगा. ब्रिज बनने के बांद्रा और माहिम के बीच होने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button