Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य

मुंबई पुलिस ने जारी किया नया आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने  बुधवार को नया आदेश जारी कर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य ( Helmet necessary to colleague with a rider traveling on a bike ) कर दिया है. मोटरसाइकिल पर बैठी दोनों सवारी के हेलमेट नहीं लगाने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ( Mumbai Traffic Police ) कार्रवाई करेगी. पुलिस ने कहा है कि बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर 500 रुपए फाइन के अलावा तीन महीने तक लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.
2,446 लोगों का लाइसेंस सस्पेंड
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 15 दिन बाद डबल सवारी के बिना हेलमेट के पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ 6 अप्रैल से विशेष अभियान शुरु किया है. अब तक हेलमेट नहीं पहनने वाले 2,446 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के राज्य परिवहन विभाग को भेज दिया है.
इन पर भी हुई कार्रवाई
बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने वाले अपनी जान तो खतरे में डालते ही है, दूसरे यात्रियों की जान जोखिम में डाल देते हैं. पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष अभियान चला रही है. अब तक 1,947 बाइक सवारों को हेलमेट पहन कर चलने का फायदा बता चुकी है. गलत दिशा में वाहन चलाने वालों 2000 चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अनावश्यक हार्न बजाने वाले 200 चालकों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे मुंबई की सड़कों पर पड़े खटारा वाहनों का अभियान चला रहे हैं. हजारों की संख्या में सड़कों के किनारे खड़े खटारा वाहनों को हटाया गया है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी जोरदार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर द्वारा शुरु किए गए अभियान को मुंबई के नागरिकों की तरफ से जोरदार समर्थन मिल रहा है. लोग आगे आकर पुलिस को जानकारी दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button