Breaking Newsक्राइमदिल्लीदेश
नार्को टेस्ट में आफताब ने उगले कई राज
कई सवालों के जवाब रह गए अनुत्तरित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Shraddha walkar Murder Case दिल्ली. दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर (Aftab revealed many secrets in the narco test) की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के संदिग्ध आरोपी आफताब पूनावाला का आज गुरुवार को नार्को टेस्ट कराया गया. करीब दो घंटे चली पूछताछ में आफताब ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है. आफताब ने जवाब में कहा कि उसने श्रद्धा का फोन उस पर फेंक दिया था. उसने श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काटने के लिए आरी का इस्तेमाल करना भी कबूल किया. श्रद्धा वालकर मर्डर केस में कोई और है शामिल? ऐसा सवाल जब आफताब से पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि यह हत्या उसने अकेले की है. आफताब ने यह भी स्वीकार किया कि उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े जंगल में फेंके थे.
श्रद्धा का सिर बरामद नहीं कर पाई पुलिस
जब आफताब से पूछा गया कि श्रद्धा का सिर कहां फेंका है तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे पुलिस हैरान रह गई. सूत्रों ने बताया कि आफताब ने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस को पहले ही बता चुका है. दिल्ली के रोहिणी इलाके के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में आज सुबह 8:40 बजे आफताब को नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया था.
वहां सुबह करीब 10 बजे उसका नार्को टेस्ट शुरू हुआ. आफताब को विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का मेडिकल परीक्षण किया गया था.
मुंबई के पास वसई की रहने वाली श्रद्धा वालकर की दिल्ली के महरौली इलाके में हत्या कर दी गई थी. श्रद्धा की हत्या का आरोप उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर है. श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए गए थे. उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने फ्लैट में लगभग तीन सप्ताह तक टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रखा. इसके बाद कई दिनों तक वह उन टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा. पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आफताब का पॉलिग्राफिक टेस्ट भी किया गया था. पुलिस का मानना है कि श्रद्धा वालकर का फोन बरामद होने के बाद कई छुपे राज बाहर आ सकते हैं. हालांकि नार्को टेस्ट के बाद भी कई सवालों के जवाब जो पुलिस की जांच की दिशा को आगे बढ़ा सकते थे अब भी नहीं मिल सके हैं.




