मालवणी में तनावपूर्ण शांति, अब तक 20 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया
रात तक पुलिस स्टेशन में जमें रहे ज्वाइंट कमिश्नर सत्यपाल चौधरी और पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रामनवमी शोभायात्रा निकालने के दौरान मलाड मालवणी में दो गुटों में हुई झड़प के बाद हुए पथराव में
मुंबई में मालाड के मालवणी इलाके में आज तनावपूर्ण शांति है.(Tense peace in Malvani, 20 miscreants detained so far)
पुलिस ने दंगा करने के आरोप में 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. अब तक 20 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. मालवणी पुलिस स्टेशन में देर रात तक ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी, पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी मामले को आगे बढ़ने से रोकने के लिए डटे रहे. पुलिस सूत्रों के अनुसार एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है.

गौरतलब हो कि कल रात राम नवमी शोभा यात्रा के दौरान हुई नारेबाजी के दो गुटों में झड़प के बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया था. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया था. पत्थरबाजी में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भेजा गया था. पथराव में कम से कम 15 लोग घायल हुए थे.
पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों ने संभाला था मोर्चा
मालवणी में माहौल खराब होते देख पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मोर्चा संभाले हुए थे.एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव जैन, पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल, मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी पुलिस स्टेशन में बैठ कर हालात की पल पल जानकारी ले रहे थे. मुंबई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के कारण कोई अप्रिय घटना होने से बच गई.

मालवणी पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर 20 दंगाइयों को हिरासत में लिया था. सभी पर दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने तेजिंदर सिंह तिवाना के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन का घेराव कर सीनियर पीआई भालेराव को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया था.