Breaking News

तुलशी के बाद तानसा, विहार लेक भी ओवरफ्लो, अन्य झीलों में अब भी भारी बारिश की दरकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में से एक तानसा और विहार लेक (Vihar lake overflowing) भी ओवरफ्लो हो गई. विहार लेक रात 12 बजे ओवरफ्लो हुई जबकि तानसा लेक (Tansa lake overflowing) बुधवार सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर ओवरफ्लो हो गई. तुलसी लेक के बाद विहार तानसा दूसरी लेक है जो इस सीजन में ओवरफ्लो हुई है. हालांकि मुंबई को लगभग 50 प्रतिशत जलापूर्ति करने वाली भातसा लेक में अब भी अपेक्षा से कम पानी जमा हुआ है. (After Tulshi, Tansa, Vihar Lake also overflow, other lakes still need heavy rain)

मुंबई एवं आस पास के जिलों में हो रही अच्छी बरसात के कारण तालाबों का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन पिछले दो वर्षों के मुकाबले अब भी जलाशयों में पानी का स्तर कम है. तानसा झील के ओवरफ्लो होने के बाद भिवंडी और ठाणे में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर इन झीलों के किनारे रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Vihar lake overflowing
आज 12 बजे रात विहार लेक भी हुई लबालब

मुंबई में अच्छी बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई एवं ठाणे जिले में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पड़ोस के जिले रायगढ़ और रात्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से जोरदार बरसात हो रही है. दहिसर में 24 घंटे के दौरान 102 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. मुंबई में 45 से 55 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button