हमें मुस्लिमों ने वोट दिए इसलिए भाजपा के पेट में दर्द, मोदी,शाह पर बरसे उद्धव ठाकरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी का खत्म होना अब तय माना जा रहा है. हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महानगरपालिका चुनाव अपने दम पर लड़ने का संकेत दिया है.उन्होंने कहा हमारे सभी कार्यकर्ताओं की राय है कि महानगरपालिका चुनाव अकेले लड़ा जाए. अकेले लड़ने का फैसला चुनाव आने पर किया जाएगा. ठाकरे ने कहा कि लोकसभा में देश प्रेमी मुसलमानों ने हमें वोट दिया इसलिए पेट में दर्द हो रहा है. हमें हिंदुत्व मत सिखाओ. पाकिस्तान परस्त हमारे नहीं हैं. (BJP is in pain because Muslims voted for us, Uddhav Thackeray lashes out at Modi, Shah)
मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चेतावनी दिया कि हमसे पंगा न लें. ना लगाने की चेतावनी दी गई है. जितना भटकना है भटको और दिल्ली चले जाओ. ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद हम पहली बार मिल रहे हैं. हम षन्मुखानंद हॉल में हिंदू धर्म के सम्राट बाला साहेब ठाकरे का जन्मदिन मना रहे हैं. मैं दो महीने पहले के नतीजों से संतुष्ट नहीं था. अभी अब्दाली यानी अमित शाह यहां आये. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में यह जीत उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखाएगी. अमित शाहजी घायल बाघ क्या होता है और उसका पंजा क्या करता है यह तो भविष्य में दिखेगा. किसी मराठी व्यक्ति से पंगा मत लो, यहां जब औरंगजेब को झुकना पड़ा तो अमित शाह किस पेड़ के पत्ते हैं.
नवाज शरीफ का केक खाने कौन गया
ठाकरे ने कहा कि उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया कि मैंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है. बाबरी विध्वंस के लिए वाजपेई, आडवाणी ने माफी मांगी थी. मोदीजी आप नवाज़ शरीफ़ का जन्मदिन का केक खाने गए थे. अमित शाह को चुनौती देता हूं कि पहले बीजेपी के झंडे से हरा रंग हटाओ. बीजेपी आरएसएस सिर्फ झगड़ा लगाते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा, ”वो दंगे करके भाग जाते हैं, बाबरी ढहा दी गई उन्होंने कहा इसमें हम नहीं थे.