Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अब शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम पर पैसे बांटने का लगा आरोप, गोरेगांव पूर्व मैत्री पार्क में लोगों ने कार को घेरा

मुंबई. विनोद तावड़े प्रकरण के बाद अब शिवसेना नेता संजय निरुपम पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने वाला है उससे पहले पैसे बांटने को लेकर इस दूसरे आरोप से विपक्षी पार्टियों ने भाजपा शिवसेना पर नोट जिहाद करने का आरोप लगाया है. संजय निरुपम दिंडोशी से शिवसेना उम्मीदवार हैं. संजय निरुपम और शिवसेना उद्धव गुट के उम्मीदवार सुनील प्रभु के बीच कांटे की टक्कर है.  (Now Shiv Sena candidate Sanjay Nirupam accused of distributing money, people surrounded his car in Goregaon East Maitri Park)

शिवसेना उबाठा के शिव सैनिकों ने आज रात 10.30 बजे के करीब एक कार क्रमांक MH 03CK0484 को घेर लिया. कार का घेराव करने वालों का कहना है कि यह कार संजय निरुपम की है. इस कार में बहुत पैसे रखे गए हैं जो मतदाताओं को बांटे जा रहे थे.

गोरेगांव पूर्व के मैत्री पार्क सोसायटी में हुए हंगामें के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार की जांच कर रही है. पुलिस लोगों को हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन लोग कार छोड़ कर हटने के लिए तैयार नहीं हैं. लोग ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हंगामा अभी चल रहा है. पुलिस धीरे धीरे कार को आगे निकलने के लिए रास्ता बना रही है.

Related Articles

Back to top button