Breaking Newsपुणेमहाराष्ट्र

अयोध्या दौरे को लेकर लगाया गया राजनीतिक ट्रैप

पुणे सभा में बोले राज ठाकरे महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक रची गई साज़िश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे(MNS President Raj Thackeray) ने आज पुणे की सभा में अयोध्या दौरा रद्द किए जाने का खुलासा किया. राज ठाकरे ने कहा कि ठीक चुनाव से पहले मनसे कार्यकर्ताओं को फंसाने के लिए ट्रैप लगाया गया था. यदि हम वहां जाते तो और विरोध में कुछ होता तो कार्यकर्ताओं पर सैकड़ों केस लाद दिए जाते. जेल में सड़ाया जाता. हमारे अयोध्या दौरे के लिए महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक साजिश रची गई थी.

राज ठाकरे ने कहा कि हमारे पैर और कमर में तकलीफ़ है. 1 जून को ऑपरेशन है , स्वस्थ होने के बाद फिर काम शुरु करेंगे. मैं ही बता देता हूं नहीं तो कुछ भी खबर चलाई जाती है.

गुजरात में किससे मांगेंगे माफी

राज ठाकरे ने कहा कि किसे माफी मांगने के लिए लगा रहे हैं. गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार हुआ . सैकड़ों यू पी बिहार के लोगों को मारा गया गुजरात से भगा दिया गया वहां माफी मांगने की बात किसी से नहीं हुई. मेरे अयोध्या दौरे रद्द करने के कारण के बीच दो दिन बफर जोन दिया था जो बोलना है बोल लो. राज ठाकरे ने कहा कि ठीक चुनाव से पहले जेल में डाला जाता तो चुनाव के समय यहां कोई नहीं होता.

माफी की मांग करने वाले अब तक सोये थे क्या

ब्रिज भूषण सिंह के विरोध का जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा कि जो आज 15 वर्ष पूर्व की घटनाओं के लिए माफी की मांग कर रहे हैं वे तब सोये हुए थे क्या. रेलवे भर्ती के लिए महाराष्ट्र में परीक्षा होनी थी लेकिन यहां के अखबारों में विज्ञापन न देकर यूपी, बिहार के अखबारों में विज्ञापन दिया गया. हम स्थानीय भाषाओं में विज्ञापन निकालने की मांग कर रहे थे. मराठियों के नोकरी मिले इसलिए वह आंदोलन था,हम अपनी बात पर आज भी कायम हैं.

ठाकरे ने कहा कि मुझे राम जन्मभूमि का दर्शन तो करना ही था, साथ ही जहां कारसेवकों को वहां का भी दर्शन करने जाना था. मुलायम सिंह ने गोली चलवा कर कारसेवकों को मारा गया. कारसेवकों की लाश यमुना में तैरते हुए हमने देखा था. फडणवीस और आर एस एस की शौर्य गाथा , एस्केप स्टोरी महाराष्ट्र को भी जानने दें. फडणवीस/ आरएसएस कहते हैं कि बाबरी गिराते समय वहां थे। कारसेवकों को मारा गया तो तुम लोग कैसे बच गए,?

उद्धव तू है कौन 

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर भी जोरदार हमला किया. राज ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर उद्धव बोलते हैं कि नाम करण नहीं तो क्या हुआ. है तो संभाजी नगर। तू सरदार पटेल है, महात्मा गांधी है, तू है कौन, मराठी मुद्दे, हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव के उपर एक भी केस है क्या . शिवसेना के कारण एमआईएम मजबूत हो गया. उसका सांसद भी बन गया. निजाम की औलाद औरंगाबाद में औरंगजेब के कब्र पर जाता है पूरा महाराष्ट्र शांत रहता है.

उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की क्रेडिबिलिटी को खराब कर दिया है.

बालासाहेब की क्रडिबिलिटी खराब कर रहे

राज ठाकरे ने कहा कि मुझे कहा जाता हैं कि कोई  मुद्दा उठाते हैं तो अधूरा छोड़ देते हैं. मराठियों को नौकरी का मुद्दा, टोल मुद्दा, लाउड स्पीकर का मुद्दा अधूरा छोडा है क्या मैं कोई मुद्दा अधूरा नहीं छोड़ता. राज ठाकरे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे की क्रेडिबिलिटी को खराब कर दिया है.

मुस्लिम वोटों के अफजल को संत बता रहे

शरद पवार को निजाम की औलादें सूफी संत  लगते हैं. रांका अध्यक्ष पर बरसते हुए ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के लिए सुविधा की राजनीति बंद करें. जो अफजल खान छत्रपति शिवाजी महाराज को मारने आया था वह सूफी संत है क्या.

 

 

 

Related Articles

Back to top button