Breaking Newsमुंबईविज्ञान

ठंड के सीजन में लू का अहसास 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

मुंबई का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.एक तरफ जहां देश के उत्तरी भाग में ठंड से लोग कांप रहे हैं, वहीं जनवरी महीने में जब ठंड होनी चाहिए लू का अहसास करा रही हैं. (Mumbai Hot Weather in January) मुंबई एवं एमएमआर क्षेत्र में शुक्रवार को पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. (Feeling of heat wave in cold season, temperature reaches 35 degrees Celsius)
न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि
कुलाबा में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. सांताक्रुज में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वर्ष 2021 में 13 जनवरी को तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बढ़ता तापमान जलवायु परिवर्तन का संकेत दे रहा है.(Global warming)

IMD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर राज्य और शहर में शीत लहर उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवा के कारण होती है. हालांकि इस साल हवा के पैटर्न में बदलाव हुआ है. तेलंगाना और तमिलनाडु की गर्म हवाओं के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है.

Related Articles

Back to top button