अतीक- अशरफ की हत्या में तीन नहीं पांच लोग थे शामिल, दो हैंडलर कर रहे थे पीछे से मदद
एसटीएफ की जांच में हुआ खुलासा, हैंडलर को खोजने में लगी पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Atiq Murder Case: प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.एसआईटी जांच के दौरान तीनों शूटर्स के अलावा घटनास्थल के आसपास दो हैंडलर भी मौजूद होने के सबूत मिले हैं. (Not three but five people were involved in the murder of Atiq-Ashraf, two handlers were helping Shooters from behind)
पुलिस सूत्रों का दावा है कि माफिया भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले तीनों शूटरों के साथ दो मददगार भी मौके पर ही मौजूद थे. ये दोनों हैंडलर शूटरों को न सिर्फ गाइड कर रहे थे, बल्कि लगातार जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक मददगार प्रयागराज का स्थानीय निवासी हैं. हैंडलर ने शूटरों के रहने-खाने का बंदोबस्त करने से लेकर अतीक-अशरफ की रेकी तक कराई थी. ये दोनों अस्पताल के बाहर रहकर ही शूटरों को लोकेशन दे रहे थे.
दोनों ने ही शूटरों का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ एक होटल में ठहरने-खाने का इंतजाम कराया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार माफिया भाईयों पर तीन बार मारने का प्रयास किया गया लेकिन हर बार उनकी कोशिश नाकाम रही. एसटीएफ अब इन दोनों हैंडलर को खोजने में लग गई है.
पिछले दिनों लवकुश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इन तीनों के पास मोबाइल नहीं था इससे पुलिस को शक था कि इन्हें जानकारी कौन दे रहा था अथवा ये आपस में कैसे संपर्क कर रहे थे. पुलिस ने होटल से तीनों शूटरों के फोन बरामद किए थे जिसकी जांच के बाद इनके मददगार का पता चला. अब पुलिस इन दोनों हैंडलर की तलाश कर रही है.