गिरगांव चौपाटी पर शुक्रवार तड़के विसर्जन की लगी कतार, सुबह 6 बजे तक 39,235 प्रतिमाओं का विसर्जन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Ganesh Immersion 2023 मुंबई. पिछले 10 दिनों से गणेश भक्ति में रमे मुंबईकरों ने अपने आराध्य देव गणपति बप्पा के भारी मन से विदा किया. शुक्रवार तड़के गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी पर लंबी कतार लग गई. एक के बाद बड़े गणेश मंडलों की प्रतिमाएं चौपाटी पर पहुंची. सुबह 6 बजे तक 39,235 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.(There was a queue for immersion at Girgaum Chowpatty early Friday, 39,235 idols immersed till 6 am)
सड़कों पर जुटे हुजूम के बीच प्रतिमाएं इंच दर इंच आगे सरक रही थीं. डीजे की धुन पर थिरकते लोग, सड़कों के किनारे अपने इष्ट देव के आखिरी दर्शन के लिए खड़ा अपार जनसमूह के मुंह से एक ही नाद गूंज रहा था, ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, के साथ बप्पा को विदा किया गया.

अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे बड़े गणेश मंडलों की गणेश प्रतिमाएं चौपाटी पहुंची. गिरगांव चौपाटी पर अब भी विसर्जन चल रहा है. लालबाग के राजा, चिंचपोकली क चिंतामणी, डोंगरी के राजा, गिरगांव के महाराजा का विसर्जन आधुनिक यंत्रों के माध्यम से किया जा रहा है.
मुंबई महानगरपालिका के अनुसार सुबह 6 बजे तक कुल 39,235 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इनमें से 11097 प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया गया. मनपा के अनुसार विसर्जन के दौरान कोई अवांछित घटनाएं नहीं हुई.
जुहू तट पर डुबने से युवक की मौत
गुरुवार रात जुहू तट पर डूबने से युवक की मौत हो गई. समुद्र की लहरों में डूबते युवक को सुरक्षा रक्षकों ने निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान हसन युसुफ शेख (16) के तौर पर हुई है.