आठ राज्यों में PFI के ठिकानों पर आज भी छापेमारी
ठाणे जिले से 4 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Octopus: नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (Maharashtra ATS) ने आतंकवादियों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में फिर से मध्यरात्रि में 8 राज्यों में 25 स्थानों (Raid on PFI locations in eight states even today) पर छापेमारी की है. एनआईए, सीआरपीएफ, पुलिस, सहित अन्य जांच एजेंसियों की मदद से ऑपरेशन ऑक्टोपस शुरु किया गया है. जांच एजेंसियों ने दूसरे दौर की छापेमारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच, एटीएस और एनआईए ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद और सोलापुर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. जबकि चार कार्यकर्ताओं को ठाणे से और एक-एक को कल्याण, भिवंडी से हिरासत में लिया गया है. मुंब्रा से दाऊद सिराज अहमद शेख, अब्दुल मतीन शेखानी, कल्याण से फरदीन जमाल पैकर, भिवंडी से आशिक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. पहली छापेमारी में महाराष्ट्र से 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.
कुछ दिन पहले देशभर में PFI के दफ्तरों पर छापे मारे गए थे. इस बार करीब 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद हुई जांच में कई अहम सूत्र जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं. एनआईए और एटीएस द्वारा कल महाराष्ट्र में भी संयुक्त कार्रवाई की गई थी. जांच एजेंसियां सोमवार आधी रात से छापेमारी कर रही हैं.
औरंगाबाद में भी एटीएस और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 से 14 और पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. सोलापुर, ठाणे, कल्याण, भिवंडी में भी कार्रवाई की गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने स्थानीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर छापेमारी फिर से शुरू कर दी है. इसमें 7 लोगों को असम से और 10 लोगों को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. पीएफआई और एसडीपीआई के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं. यह छापेमारी देश भर के आठ राज्यों में चल रही है. जबकि मंगलुरु पुलिस ने पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों को भी हिरासत में लिया है. इसके अलावा यह भी जानकारी है कि कोलार जिले की पुलिस ने पीएफआई के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये छापेमारी असम, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में लगातार जारी है.
जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि पीएफआई संगठन देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है जांच अधिकारियों ने दावा किया है कि उनका उद्देश्य इस संगठन के माध्यम से 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि पीएफआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीजेपी के पदाधिकारियों की हत्या की साजिश रची थी.
दूसरे दौर की छापामारी में कर्नाटक से 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया में छापेमारी के बाद 12 लोगों को पकड़ा गया है. आज के छापे में 8 राज्यों से 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 22 सितंबर को मारे गए छापे में 93 स्थानों से 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.