Breaking Newsमुंबई
मुंबई रेल हादसा: दो मेल गाड़ियां आपस में टकराई, कुछ यात्रियों को लगी मामूली चोट
तीन डिब्बे पटरी से उतरे

मौके पर भेजे एंबुलेंस और बचाव दल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में गुरुवार रात 9.45 बजे के करीब दादर माटुंगा स्टेशन के बीच दो मेल गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हड़कंप मच गया.(Mumbai train accident: Two mail trains collided) ट्रेनों के बीच टक्कर होने की खबर से हरकत में आये प्रशासन ने एंबुलेंस के लिए बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11005 पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर स्टेशन से छूटी थी. उसके ठीक बाद दादर स्टेशन से रवाना हुई गडक एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस एक पटरी पर बेहद नजदीक आने से गडक एक्सप्रेस के मोटरमैन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे उसके पीछे के तीन कोच एस 1, एस 2, एस 3 पटरी से उतर गए. गडक एक्सप्रेस डिरेल हुए डिब्बों को रगड़ते हुए आगे जा कर रुक गई. पहले सिग्नल मे खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि मानवीय गलती के कारण यह दुर्घटना हुई है.
देखें वीडियो…
<iframe width=”1032″ height=”1834″ src=”https://www.youtube.com/embed/bs-aldnA_0o” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित दूसरे बचाव दल ने डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

रेल अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना क्यों हुई रेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद पता चलेगा कि हादसे की असली वजह क्या थी.
स्टेशनों पर लगी भारी भीड़
दो ट्रेनों के टकराने से मेल और फास्ट लोकल का संचालन रोक दिया गया. फास्ट ट्रैक पर चलने वाली सभी लोकल जहां तहां ठप हो गई. इससे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई. फास्ट लोकल के यात्रियों ने पर्याय के तौर पर स्लो लोकल का रुख किया. स्लो लोकल में भीड़ बढ़ने से यात्रियों के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक ट्रैक को क्लीयर नहीं किया जा सका है. रुट कब क्लीयर होंगे अभी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है.