
शिवपाल से हुआ मोहभंग
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Elections 2022 लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी में विलय के टिकट की आस लगाए प्रसपा नेताओं को टिकट नहीं मिलने से वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सपा छोड़कर जिन नेताओं ने शिवपाल सिंह यादव के साथ जिस उम्मीद से आये थे अब उनका मोहभंग हो चला है. इसलिए अधिकांश प्रसपा नेता अब भाजपा और बसपा में शामिल होने लगे हैं.
प्रसपा के नेता शिवपाल यादव को छोड़ कर और किसी को टिकट नहीं मिला. शिवपाल के साथ रहे प्रसपा नेताओं लगने लगा है कि अखिलेश यादव पुरानी अदावत का बदला चुका रहे हैं. खुद शिवपाल यादव सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में पार्टी छोड़कर जाने वाले किसी नेता को रोक पाना कठिन हो गया है.
जौनपुर में विवाद गहराया
ताजा मामला जौनपुर जिले की सदर सीट का है जहां सपा दीदारगंज के पूर्व विधायक आदिल शेख को टिकट देने की घोषणा की गई थी. लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं के दबाव में अखिलेश यादव ने पप्पू मौर्य को टिकट दे दिया. सपा प्रमुख को उम्मीद थी कि मुस्लिम, यादव और मौर्य जाति के समीकरण से पप्पू मौर्य की सीट निकल जाएगी लेकिन कांग्रेस के फैसल हसन तबरेज को टिकट देने से मुस्लिम वोट बंटने का खतरा पैदा हो गया है.उस पर भी कांग्रेस के पूर्व विधायक जावेद खान ने भी पर्चा खरीद लिया है. सपा के स्थानीय नेता जो वर्षों से पार्टी का झंडा लेकर चल रहे थे पार्टी के इस फैसले से बहुत नाराज हैं.
इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
पूर्व मंत्री शादाब फातिमा भी बसपा के टिकट पर जहूराबाद से मैदान में उतर गई हैं. जबकि जहूराबाद से सपा गठबंधन के साथी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शिवकुमार बेरिया भी अब साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. प्रसपा के कद्दावर नेता व दो बार सांसद रहे रघुराज शाक्य भी भाजपा में चले गए. अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके शारदा प्रताप शुक्ला ने प्रसपा छोड़ कर भाजपा ज्वाईन कर लिये.
यही नहीं प्रसपा संगठन के कई अन्य पदाधिकारी पार्टी छोड़ रहे हैं. दरअसल सपा से गठबंधन होने पर इन नेताओं को उम्मीद थी कि कम से कम सात-आठ टिकट तो सपा से मिल ही जाएंगे, लेकिन शिवपाल यादव को किसी को भी टिकट नहीं मिला. बेहतर भविष्य के लिए प्रसपा नेता का प्रसपा और सपा दोनों से मोहभंग हो गया है.
दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन
दूसरे चरण में 9 जिलों क 55 सीटों पर14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसलिए आज शाम 6 बजे प्रचार का आखिर दिन है. सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर में वोट डाले जाएंगे.




